Jio PostPaid Plus हुआ लॉन्च, ₹399 रुपए से शुरू, नेटफिलिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज़नी+ हॉटस्टार फ्री

|

Jio कंपनी ने नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च करने का फैसला किया है। अभी तक जियो कंपनी ने सिर्फ एक 199 रुपए का पोस्टप्लान ही लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी ने अपने एक नहीं 5 पोस्टपेड प्लान्स को लॉन्च किया है। इन पोस्टपेड प्लान का नाम Jio PostPaid नहीं Jio Postpaid Plus है।

जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स: ₹399 रुपए से शुरू

जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स: ₹399 रुपए से शुरू

इन जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स की कीमत 399 रुपए से शुरू होती है और सबसे महंगा प्लान 1,499 रुपए है। इन सभी प्लान्स में यूज़र्स अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, एसएमएस और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इन सभी प्लान्स में यूज़र्स को Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar VIP, Jio TV, Jio Cinema, JioSaavn का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इसके साथ-साथ फ्री कॉलर ट्यून्स का भी फायदा यूज़र्स को इन सभी प्लान्स में मिलेगा।

फैमिली प्लान्स इसकी नई चीज

फैमिली प्लान्स इसकी नई चीज

Jio PostPaid Plus में फैमिली प्लान्स, वाई-फाई कॉलिंग, डेटा रोलओवर प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग, इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी समेत बहुत सारे खास फीचर्स इन प्लान्स में दिए जाएंगे। फैमिली प्लान्स के अंतर्गत यूज़र्स अपने डेटा को अपने फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

फ्री सिम होम डिलिवरी और एक्टिवेशन
 

फ्री सिम होम डिलिवरी और एक्टिवेशन

इन प्लान्स के साथ Same Number, No Downtime, प्रीमियम कॉल सेंटर सर्विस सेंटर, फ्री सिम होम डिलिवरी और एक्टिवेशन, मौजूदा क्रेडिट लिमिट को ही जारी रखने की सुविधा भी इन प्लान्स के साथ दी जाएगी। इसके लिए यूज़र्स को व्हाट्सऐप पर सिर्फ एक Hi लिखने की जरूरत है। ये सभी प्लान्स 24 सितंबर से शुरू किए जाएंगे।

 ₹399 वाले प्लान्स का फायदा

₹399 वाले प्लान्स का फायदा

* इस प्लान में यूज़र्स को 75 जीबी डेटा दिया जाएगा।
* अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस की सुविधा
* नेटफिलिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
* 200 जीबी डेटा रोलओवर

 ₹599 वाले प्लान्स का फायदा

₹599 वाले प्लान्स का फायदा

* इस प्लान में यूज़र्स को 100 जीबी डेटा दिया जाएगा।
* अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस की सुविधा
* नेटफिलिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
* 200 जीबी डेटा रोलओवर
* फैमिली प्लान के तहत 1 एक्सट्रा सिम कार्ड

₹799 वाले प्लान्स का फायदा

₹799 वाले प्लान्स का फायदा

* इस प्लान में यूज़र्स को 150 जीबी डेटा दिया जाएगा।
* अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस की सुविधा
* नेटफिलिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
* 200 जीबी डेटा रोलओवर
* फैमिली प्लान के तहत 2 एक्सट्रा सिम कार्ड

 ₹999 वाले प्लान्स का फायदा

₹999 वाले प्लान्स का फायदा

* इस प्लान में यूज़र्स को 200 जीबी डेटा दिया जाएगा।
* अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस की सुविधा
* नेटफिलिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
* 500 जीबी डेटा रोलओवर
* फैमिली प्लान के तहत 3 एक्सट्रा सिम कार्ड

₹1499 वाले प्लान्स का फायदा

₹1499 वाले प्लान्स का फायदा

* इस प्लान में यूज़र्स को 300 जीबी डेटा दिया जाएगा।
* अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस की सुविधा
* नेटफिलिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
* 500 जीबी डेटा रोलओवर
* फैमिली प्लान के तहत 3 एक्सट्रा सिम कार्ड
* USA और UAE में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio company has decided to launch a new postpaid plan. So far, the Jio company had launched only a 199 rupees postplan but now the company has launched one of its 5 postpaid plans. The name of these postpaid plans is Jio PostPaid not Jio Postpaid Plus.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X