Jio Postpaid Plus प्लान्स के साथ यूज़र्स को जमा करना होगा सिक्योरिटी अमाउंट

|

भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में क्रांति लाने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने पोस्टपेड यूज़र्स के लिए नए प्लान पोस्टपेड प्लस को लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआत 399 रुपए से होकर 1,499 रुपए तक है। यूज़र्स को न्यूली लॉन्च पोस्टपेड प्लस प्लान के तहत कई सारे बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। जैसे अनलिमिटेड टॉक टाइम, डाटा रोल ओवर फेसेलिटी और फैमिली एड ऑन आदि।

जियो पोस्टपेड प्लान का फायदा

जियो पोस्टपेड प्लान का फायदा

जियो ने सितंबर महीने में पांट पोस्टपेड प्लस प्लान्स को घोषित किया था। इन पांच में से एक प्लान इन-फ्लाइट (in-flight) कनेक्टिविटी पैक और इंटरनेशनल रोमिंग ऑप्शन के साथ आता है। TRAI (टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के मुताबिक पोस्टपेड प्लान यूजर्स को सर्विस के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेज़ से खुलासा हुआ है।

Jio Postpaid प्लान सिक्योरिटी डिपोजिट

Jio Postpaid प्लान सिक्योरिटी डिपोजिट

ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो प्लान सबस्क्राइब की सुविधा देगा और उसके लिए डिपोजिट भी भरना होगा।

जो ग्राहक 399 रुपए का पोस्टपेड प्लस मंथली प्लान सब्सक्राइब करना चाहते हैं उन्हें 500 रुपए की सिक्योरिटी फीस अदा करनी होगी।

599 का प्लान सब्सक्राइब करने पर सिक्योरिटी फीस होगी 750 रुपए।

वहीं, 799 रुपये वाले प्लान के लिए 1,000 रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट जमा करना होगा।

इसके अलावा 999 रुपये वाले प्लान के लिए 1,200 रुपये और प्रीमियम प्लान 1,499 रुपए के लिए 1,800 रुपए की सिक्योरिटी फीस तय की गई है।

Jio Postpaid Plus प्लान के कुछ खास फायदे

Jio Postpaid Plus प्लान के कुछ खास फायदे

प्लस प्लान में अंतरराष्ट्रीय टूर करने वाले ग्राहकों का भी ख्याल रखा गया है। इंटरनेशनल टूर पर यूजर्स को इन फ्लाइट क्नेक्टिविटी मिलेगी। जानकारी हो कि जियो पहली कंपनी है जो इस तरह की सर्विस पेश कर रही है। अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात में अब फ्री इंटरनेशनल रोमिंग मिलेगी। दुनिया में कहीं से भी भारत में कॉल अब 1 रुपये प्रति मिनट की दर से उपलब्ध होगी।

इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस के लिए प्रीमियम प्लान

इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस के लिए प्रीमियम प्लान

हालांकि इसके लिए यूज़र्स को वाई-फाई कॉलिंग का यूज़ करना होगा। भारत से बाहर दुनिया में कहीं भी कॉल करने पर 50 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना होगा। लेकिन ध्यान रहें कि इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस के लिए आपको प्रीमियम प्लान यानि 1499 रुपए का ही प्लस प्लान लेना होगा।

जियो पोस्टपेड प्लस प्लान बेनिफिट्स

जियो पोस्टपेड प्लस प्लान बेनिफिट्स

399 रुपए - 75 जीबी डेटा
599 रुपए- 100 जीबी डेटा + 1 एक्स्ट्रा फैमिली सिम कार्ड
799 रुपये - 150 जीबी डेटा + 2 फैमिली सिम कार्ड
999 रुपए- 200 जीबी डेटा+ 3 फैमिली सिम कार्ड
1499 रुपए- 300 जीबी डेटा + अमेरिका और यूएई में अनलिमिडेट वॉयस और डेटा

सिम की होगी फ्री होम डिलीवरी

सिम की होगी फ्री होम डिलीवरी

बता दें कि 399 रुपये से लेकर 799 रुपये तक के प्लान्स में 200 जीबी तक का डेटा अगले महीने में रोलओवर होगा, जबकि वहीं 999 रुपये और 1499 रुपये के प्लान में 500 जीबी तक रोल ओवर की सुविधा है। जियो पोस्टपेड प्लान के तहत सिम की फ्री होम डिलीवरी होगी और साथ ही एक्टीवेशन का भी ऑफर दिया जाएगा। वहीं अगर आप प्लान के अलावा एक्सट्रा सिम कार्ड चाहते हैं तो 250 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
According to the TRAI report, Reliance Jio plan will provide subscribe facility and deposit will also have to be filled for it. Customers who want to subscribe for a postpaid plus monthly plan of Rs 399 will have to pay a security fee of Rs 500. On subscribing to the 599 plan, the security fee will be Rs 750.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X