Jio प्राइम मेंबरशिप में एक साल तक बिना कुछ करें मिलेगा सबकुछ फ्री

|

रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए फायदेमंद ऑफर्स और प्लान पेश करता रहता है। कंपनी के प्लान्स यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। बता दें, कंपनी के पास एंटरटेंमेंट के भी काफी सारे साधन हैं, जिसका इस्तेमाल लोग करते हैं। इसी के साथ जियो अपने यूजर्स के लिए रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप (Reliance jio Prime Membership) की योजना चलाता है।

 
Jio प्राइम मेंबरशिप में एक साल तक बिना कुछ करें सबकुछ फ्री

इस सर्विस को यूजर्स हर साल रिन्यू कराते है। हालांकि इस बार कंपनी ने कुछ अलग किया है। कंपनी ने अपनी इस सर्विस को ऑटो रिन्यू कर दिया है। यानी यूजर्स को इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए किसी भी तरह फीस का भुगतान नहीं करना पडेगा। बता दें, कंपनी की यह सर्विस 99 रुपये की वार्षिक शुल्क के साथ आती है।

 

ऐसे करें अपना रिन्यू चैक

कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों की प्राइम मेंबरशिप सर्विस को रिन्यू कर दिया है। हालांकि अगर आपको चैक करना है कि आपकी प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) फ्री में रिन्यू हुई है या नहीं, इसके लिए आपको सबसे पहले माई जियो ऐप में जाना होगा। ऐप को खोलकर सबसे ऊपर लेफ्ट में दिए गए हैम्बर्गर मेन्यू पर क्लिक करना होगा। उसके बाद माई प्लान सेक्शन पर जाएं। वहां आपको जियो प्राइम मेंबरशिप का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आप चेक कर सकते हैं कि कंपनी ने आपकी प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) रिन्यू हुई या नहीं।

यह भी पढ़ें:- Jio ऑफर के साथ पेश होगा OnePlus 7 सीरीज, 9300 रुपए तक का होगा फायदायह भी पढ़ें:- Jio ऑफर के साथ पेश होगा OnePlus 7 सीरीज, 9300 रुपए तक का होगा फायदा

रिलायंस जियो की इस प्राइम मेंबरशिप (Reliance jio Prime Membership) सर्विस के फायदे की बात करें तो कंपनी इसके अंदर अपने यूजर्स को जियो सिनेमा (jio Cinema), जियो म्यूजिक (jio Music), जियो टीवी (jio TV) जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करने का मौका देती है। इतना ही नहीं, कंपनी की प्राइम मेंबरशिप सर्विस के बाद Jio KBC Play को भी एक्सेस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro आज रात होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव लॉन्च इवेंटयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro आज रात होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव लॉन्च इवेंट

बता दें, ऑटो रेन्यू ऑफर सिर्फ मौजूदा कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप नए सब्सक्राइबर हैं तो आपको प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) लेने के लिए 99 रुपये का भुगतान करना होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio Company has renewed the Prime Membership Service of all its customers. However, if you have to check whether your Prime Membership has been renewed or not, you will first have to go to My Geo app. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X