Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में देख सकेंगे मूवी

By Neha
|

रिलायंस जियो शुरुआत से ही एंटरटेनमेंट का डोज़ रहा है। कंपनी ने अब तक अपने यूज़र्स के लिए कई ऑफर पेश किए हैं और अब कंपनी अपने यूज़र्स के लिए एक और सरप्राइज लेकर आ गई है। जियो ने हाल ही में फिल्म निर्माता कंपनी इरोज इंटरनेशनल के साथ अपने करार को रिन्यू किया है।

जियो और इरोज इंटरनेशनल के इस कॉन्ट्रेक्ट के तहत यूजर्स फ्री में बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही कई विदेशी फिल्में, जिनकी कई भाषाओं में सबटाइटल होंगे का मजा ले सकेंगे। बता दें कि टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने भी 1 साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप फ्री देने का ऐलान किया था।

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में देख सकेंगे मूवी

फिल्मों के अलावा ये होगा खास-

फिल्मों के अलावा ये होगा खास-

जियो कंपनी अपने यूजर्स को किसी भी तरह से हाथ से नहीं निकलने देना चाहती है। इसी के लिए कंपनी ने हर तरह के प्लान और ऑफर लॉन्च कर दिए हैं। एयरटेल के अमेजन प्राइम मेंबरशिप का जवाब माना जा रहे इस ऑफर में यूजर्स अनलिमिटेड मूवी का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा इसमें म्यूजिक वीडियो प्लेलिस्ट, रिजनल लैंग्वेज फिल्टर्स, वीडियो प्रोग्रेशन जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

क्या है एयरटेल का अमेजन प्राइम ऑफर-

क्या है एयरटेल का अमेजन प्राइम ऑफर-

एयरटेल ने अपने यूजर्स को ऐसे ही अमेजन प्राइम वीडियो का एक साल का फ्री में सब्सक्रिप्शन पाने का ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के मुताबिक एयरटेल यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो के जरिए एक साल तक फ्री में मूवी और वीडियो देख सकते हैं। बता दें कि सामान्यत: अमेजन मेंबरशिप के लिए अमेजन कस्टमर्स को करीब 999 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

How to set a caller tone in your JIO Number for free (HINDI)
एयरटेल का अमेजन प्राइम ऑफर का कैसे लें फायदा-
 

एयरटेल का अमेजन प्राइम ऑफर का कैसे लें फायदा-

सबसे पहले अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के ऑफर का फायदा उठाने के लिए मोबाइल पर एयरटेल टीवी ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद वहां आपको अमेजन प्राइम का बैनर दिखाई देगा। बैनर पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुलेगा। यहां सभी जानकारियां भर दें। इसके बाद यूजर्स को अमेजन अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा। अमेजन प्राइम की सेवा शुरू होने के बाद यूजर को एसएमएस और मेल के जरिए से जानकारी मिल जाएगी।

वोडाफोन भी दे रही है ऑफर-

वोडाफोन भी दे रही है ऑफर-

पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन भी अपने यूजर्स को एक साल के लिए नेटफ्लिकस वीडियो स्ट्रीमिंग का ऑफर दे रही है। ये ऑफर वोडाफोन के सिर्फ रेड पोस्टपेड यूजर्स के लिए है, जिसमें नेटफ्लिक्स यूजर्स फ्री में नेटफ्लिक्स एक्सेस ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
jio ne apne users ke liye free movie offer pesh kiya hai. jio ne iske liye filmmaker company Eros International ke sath apni partnership renew ki hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X