Reliance Jio ने प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ाईं, जानें नए रेट

By Neha
|

रिलायंस जियो अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। जियो के नए प्लान की कीमते 19 अक्टूबर से जारी होंगी। महंगे हुए इन प्लान में 399 रुपए से लेकर 999 रुपए तक के प्लान्स शामिल हैं। जियो ने लगभग सभी प्लान की वैलिडिटी घटाकर उतनी वैलिडिटी के साथ ज्यादा कीमत पर नए प्लान पेश किए हैं। बता दें कि रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान 19 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे।

Reliance Jio ने प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ाईं, जानें नए रेट

जियो के 399 रुपए वाले धन धना धन प्लान की कीमत 459 रुपए हो जाएगी, जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1 जीबी 4जी डेटा और फ्री कॉलिंग मिलेगी। साथ ही मुफ्त एसएमएस और कंपनी के सभी ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन वाला फायदा भी मिलता रहेगा। वहीं, 399 रुपए वाले प्लान में अब सिर्फ 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। पुराने प्लान की तरह फ्री कॉलिंग और एसएमएस भी मिलेंगे।

<strong>ये टेलीकॉम कंपनी 999 रुपए में हर रोज दे रही है 30GB डाटा</strong>ये टेलीकॉम कंपनी 999 रुपए में हर रोज दे रही है 30GB डाटा

इस प्लान के अलावा जियो के अन्य प्लान्स की बात करें, तो 509 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी प्रीपेड ग्राहकों के लिए कम कर दी गई है। अब 56 दिन के बजाय इस प्लान की वैलिडिटी 49 दिनों की होगी। वहीं, 999 रुपए वाले प्लान में अब 90 जीबी की जगह ग्राहकों को सिर्फ 60 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की ही है।

क्रेडिट कार्ड नहीं अब आधार कार्ड से भी खरीद सकेंगे स्मार्टफोन्सक्रेडिट कार्ड नहीं अब आधार कार्ड से भी खरीद सकेंगे स्मार्टफोन्स

इसके अलावा 1,999 रुपए वाले जियो प्लान में अब ग्राहकों को 155 जीबी की जगह 125 जीबी डेटा मिलेगा, 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ। साथ ही 4,999 रुपए वाले प्लान में 380 जीबी की जगह 350 जीबी डेटा दिया जाएगा। जियो के 19 रुपए के रीचार्ज पर 200 एमबी की जगह 150 एमबी डेटा देगी। जियो प्लान 19 अक्टूबर से लागू होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio to replace its 399 plan with 459 as a part of price hike. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X