Jio की नई शुरुआत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षेत्र में रखा कदम

|

मुकेश अंबानी की कंपनी ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में भी अपना कदम रख दिया है। Haptik नाम की स्टार्ट अप चैटबोट कंपनी का रिलायंस जियो कंपनी ने अधिग्रहण कर लिया है। जियो कंपनी ने Haptik को अधिग्रहण करने का फैसला लेकर उस कंपनी के 87 फीसदी शेयर को खरीदने का फैसला किया है।

Jio की नई शुरुआत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षेत्र में रखा कदम

इस मामले में रिलायंस कंपनी ने अपनी एक प्रेस रिलीज किया है। कंपनी के प्रेस रिलीज के अनुसार जियो ने आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस कैपेबिलिटी की स्टार्ट अप कंपनी Haptik में कुल 700 करोड़ रुपए लगाएं हैं। इन 700 करोड़ रुपए में से 230 करोड़ रुपए की राशि शुरुआती व्यापारी लेनदेन के लिए कंसीडर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- Apple Music में सब्सक्रिप्शन रेट में हुई कटौती, अब सस्ते में सुुनिए गानायह भी पढ़ें:- Apple Music में सब्सक्रिप्शन रेट में हुई कटौती, अब सस्ते में सुुनिए गाना

Jio की नई शुरुआत

अब आप सोच रहे होंगे कि Haptik क्या है..? Haptik ग्राहकों के सवालों को जवाब देने वाला एक AI बेस्ड बिजनेस चैटबोट है। Haptik ने इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबोट की शुरुआत वर्ष 2013 में की थी। वहां से इस कंपनी ने अपनी शुरुआत की और धीरे-धीरे आगे बढ़ना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में लोगों को इस तरह की सर्विस की काफी जरूरत पड़ी है। इस वजह से Haptik जैसी कंपनियों की संख्या और व्यापार भी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें:- Jio 5G सर्विस को भी करेगा शुरू, जानिए कैसी होगी स्पीडयह भी पढ़ें:- Jio 5G सर्विस को भी करेगा शुरू, जानिए कैसी होगी स्पीड

इन्हीं कारणों की वजह से रिलायंस जियो ने भी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए इस नए क्षेत्र में कदम रख लिया है। जियो जिस भी क्षेत्र में अपना कदम रखती है तो वहां कुछ अलग करके बेहतर सर्विस देने की कोशिश करती है। अब देखना होगा कि रिलायंस जियो कंपनी इस बार अपने इस नए क्षेत्र में आने के बाद क्या नया करती है। इस क्षेत्र के यूजर्स को अपनी ओर आर्कषित करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाती है। इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि इस चैटबोट के क्षेत्र में जियो कंपनी को किस कंपनी से कंप्टीशन मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mukesh Ambani's company has now stepped into the world of Artificial Intelligence. Start-up Chatback company named Haptik has been acquired by Reliance Geo Company. Geo Company decided to acquire Haptik and decided to buy 87% of the company's shares.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X