TRENDING ON ONEINDIA
-
5 कारण, तलाक की नौबत के बीच साथ रहने को मजबूर शिवसेना-BJP
-
stock market : 8 दिन की गिरावट से उबरे बाजार, आज शानदार तेजी
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
शादी में बचे हैं कुछ दिन तो ऐसे करें लंबे बाल
-
Gully Boy: रणवीर सिंह की फिल्म के Remake का ऐलान- इस बार ये सुपरस्टार मचाएगा धमाल
-
'पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म करे भारत'
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
Jio अब ई-स्पोर्ट्स की दुनिया में रखेगा कदम, जानिए इसकी खासियत
साल 2016 में रिलायंस जियो ने टेलिकॉम क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से टेलिकॉम सेक्टर में उथल-पुथल मचा दी थी। देश की बड़ी बड़ी दूसरसंचार कंपनियों को कड़ा मुकाबले देते हुए रिलायंस जियो सबसे आगे निकल गई थी और इंटरनेट की दुनिया को मानो अपनी मुट्ठी में कर लिया था।
इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत देश को इंटरनेट से फेमिलियर कराने में जियो का सबसे बड़ा योगदान है। जियो के कारण ही इंटरनेट घर-घर तक पहुंचने में सफल हुआ है। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस जियो अब एक नए सेक्टर में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
ई-स्पोर्ट्स में कदम रखेगी रिलायंस जियो
पिछले ही महीने खबरें आई थी कि ई-कॉमर्स साइट्स जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा को तगड़ा मुकाबले देने के लिए कंपनी ई-कॉमर्स के क्षेत्र में भी प्रवेश कर रही है। अब यह भी सुर्खियों में है कि रिलायंस जियो जल्द ही ई-स्पोर्ट्स गेम्स की दुनिया में तहलका मचाने की योजना बना रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स इस बात पर मुहर लगा रही हैं कि कंपनी ने ई-स्पोर्ट्स डिवीजन के इंडिया हेड अनुराग खुराना को हायर कर लिया है।
अनुराग खुराना ने बदली लिंक्ड-इन प्रोफाइल
अनुराग खुराना Riot Games के पूर्व हेड हैं। रिलायंस जियो ने अनुराग खुराना को हायर किया है। इस बात की जानकारी हमें अनुराग खुराना की Linkedin प्रोफाइल से मिली है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल में Riot Games की डेजिग्नेशन को हटाकर esports हेड, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड लिखा है। इसी से कयास लगाए जा रहे हैं कि रिलायंस जियो ने अनुराग खुराना को हायर करके ई-स्पोर्ट्स की दुनिया में प्रवेश करने की पूरी प्लानिंग कर ली है। अब बस कंपनी की तरफ से ऑफिशियल घोषणा का इंतजार है।
कौन है अनुराग खुराना
बता दें कि अनुराग खुराना, पैराडॉक्स स्टूडियोज का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने बैटलडस्ट (BattleDust) पर काम किया है। जानकारी हो कि BattleDust भारत में पीसी गेम की पहली चैंपियनशिप थी। इसके अलावा उन्होंने Guitar Hero को डेवलप करने के लिए RedOctane के साथ भी काम किया है।
भारत में गेमिंग का क्रेज
भारत में ई-स्पोर्ट्स को लेकर काफी दीवानगी देखने को मिलती है। अगर भारत में मोबाइल सेगमेंट गेमिंग की बात की जाए तो PUBG मोबाइल और क्लैश रोयाल जैसे कई गेम्स भारत में पॉपुलर है। हालांकि रिलायंस जियो अपना हर कदम एक रणनीति के तहत उठाती है और ई-स्पोर्ट्स की दुनिया में पैर रखना भी कंपनी का स्ट्रैटिजक कदम माना जा रहा है जो कंपनी के ब्रॉडबैंड बिजनेस से मेल खाती है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि रिलायंस जियो कैसे यूजर्स को साधकर ई-स्पोर्ट्स की दुनिया में अपना कब्ज़ा जमाती है।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो हर तरीके से अपने ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब रहती है, जैसे जियो फीचर फोन की बात करें या जियो के ऑफर्स की या फिर ई-कॉमर्स की दुनिया की। हाल ही में जियो 5 जी सर्विस को भारत में लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है।