जियो के 149 रुपए वाले प्लान में अब मिलेगा 300 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट

|

रिलायंस जियो ने अपने एक पुराने 149 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान में जियो कंपनी ने नॉन-जियो सिम पर भी कॉल करने की सुविधा दी है। जियो ने अपने इस प्लान में 300 मिनट जियो से दूसरे नेटवर्क पर करने के लिए दिया है। इस प्लान में पहले नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल करने की सुविधा नहीं थी।

जियो के 149 रुपए वाले प्लान में अब मिलेगा 300 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट

149 रुपए में 300 मिनट

आपको बता दें कि जियो कंपनी ने अभी हाल ही में जियो से हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा को खत्म कर दिया है। अब सिर्फ जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है और जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे पर मिनट का चार्ज देना होगा।

इस वजह से जियो कंपनी ने अपने पुराने 149 रुपए वाले प्लान में जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट दे दिए हैं। इस प्लान की वैधता को कंपनी ने कम कर दिया है। इस प्लान की वैधता पहले 28 दिनों की है और अब इस प्लान की वैधता 24 दिनों की हो गई है।

यह भी पढ़ें:- Jio के नए ऑल-इन-वन प्लान पर 15 नवंबर तक मिलेगा डिस्काउंट ऑफरयह भी पढ़ें:- Jio के नए ऑल-इन-वन प्लान पर 15 नवंबर तक मिलेगा डिस्काउंट ऑफर

इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को रोज 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा है। वहीं रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। कंपनी ने अपने इस प्लान को नई लॉन्च हुए ऑल-इन-वन कैटेगरी में डाल दिया है। इस कैटेगरी में कंपनी ने पहले भी कई प्लान को डाला था। इस कैटेगरी को जियो कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें जियो से नॉन-जियो नंबर पर कॉल करने के लिए एक्सट्रा मिनट दिए गए हैं।

ऑल-इन-वन प्लान

जियो कंपनी ने ऑल इन प्लान्स को पेश किया है। इन प्लान्स की कीमत 222, 333, 444 रुपए है। जियो कंपनी का कहना है कि वो किफायती कीमत में एक ही प्लान के अंदर सभी सर्विस की सुविधाएं दे रही है। 222 रुपए का प्लान एक महीने वाला है। इसमें यूज़र्स को 2 जीबी इंटरनेट डेटा रोज मिलेगा। इसके साथ-साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट की मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 1 महिने की होगी।

जियो का नया प्लान इस तरह से जियो कंपनी के बाकी प्लान 333 रुपए में भी यूज़र्स को 2 जीबी इंटरनेट डेटा रोज मिलेगा। इसके साथ-साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट की मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 2 महिने की होगी। वहीं 444 रुपए वाले प्लान में भी यूज़र्स सभी सुविधाएं सामान मिलेंगी लेकिन इस प्लान की वैधता 3 महीने की होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio has made a change in its old 149 rupees plan. In this plan, the Jio company has also given the facility to call non-Jio SIM. Jio has given 300 minutes to Jio to other networks in this plan. This plan previously did not have the facility to call non-live networks.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X