Jio ने VoLTE बेस्ड इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस को किया लॉन्च

|

रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है। सर्विस में आने के कुछ समय बाद ही कंपनी ने अपना नाम काफी ऊंचा कर लिया था। रिलायंस जियो भारतीय टेलीकॉम मार्केट में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी बनकर उभरी है। ट्राई की रिपोर्ट से पता चलता है कि अक्टूबर में जियो की एवरेज पीक डाउनलोड स्पीड 22.3Mbps बनकर उभरी थी। जियो की डाउनलोड स्पीड अपनी राइवलरी कंपनी भारती एयरटेल से लगभग दोगुनी है।

Jio ने VoLTE बेस्ड इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस को किया लॉन्च

जियो की नई प्लानिंग

भारतीय बाजार में अपनी पकड़ के बाद रिलायंस जियो अपने यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस प्रदान करने का विचार कर रही है। बता दें, अब रिलायंस जियो भारत का पहला 4G मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बन गया है जिसने देश में VoLTE बेस्ड इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस की शुरुआत कर दी है। रिलायंस जियो ने KDDI Japan के साथ साझेदारी कर ली है। इस साझेदारी के चलते कंपनी इंडिया और जापान के बीच इंटरनेशनल रोमिंग की सर्विस दे रही है। जिससे सभी को काफी फायदा होगा और रिलायंस जियो एक मजबूत टेलिकॉम ऑपरेटर के रूप में उभरेगा।

भारत और जापान के बीच इंटरनेशनल रोमिंग

रिलायंस जियो के Mark Yarkosky ने इस बारें में बात करते हुए कहा कि कंपनी का खास फोकस भारत में रहने वाले लोगों और भारत विजिट करने वाले लोगों को बेस्ट डाटा और वॉयस एक्सपीरियंस देना है। जिसके लिए हम हर दिन मेहनत करते हैं। अब हम KDDI कस्टमर्स का जियो पर स्वागत करते हैं, जो देश की पहली इंटरनेशनल वोल्टी और HD रोमिंग सर्विस देने वाली कंपनी है।

यह भी पढ़ें:- Jio और Samsung की नई साझेदारी, मिलकर करेंगे कामयह भी पढ़ें:- Jio और Samsung की नई साझेदारी, मिलकर करेंगे काम

बता दें, KDDI पार्टनरशिप के साथ जियो इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को HD voice और LTE high speed डेटा उपलब्ध कराएगा। बता दें, जापान बेस्ड KDDI Corporation पहली इंटरनेशनल मोबाइल प्रोवाइडर है, जो जियो के साथ मिलकर VoLTE calling और LTE data का इस्तेमाल कर रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Geo is looking at providing an international roaming service to its users after its hold in the Indian market. Now, Reliance Jio has become India's first 4G mobile network operator, which has started VoLTE based International Roaming Service in the country. Reliance Jio has partnered with KDDI Japan. Due to this partnership, the company is offering international roaming service between India and Japan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X