Jio कंपनी अब स्मार्टफोन मार्केट में भी मचाएगी तहलका

|

रिलायंस जियो कंपनी ने पिछले करीब दो साल से पूरे देश में तहलका मचा कर रख दिया है। सबसे पहले सिम सर्विस से शुरुआत करने के बाद जियो ने वाईफाई, ब्रांडबैंड और डीटीएच में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया। जियो ने नेटवर्क सर्विस में आने के बाद एक क्रांति ला दी। कॉलिंग और इंटरनेट डेटा को इतना सस्ता कर दिया कि बाकी कंपनियों को भी अपने रेट गिराने पड़े।

Jio कंपनी अब स्मार्टफोन मार्केट में भी मचाएगी तहलका

इसके बाद कंपनी ने अपना एक फीचर फोन लॉन्च किया। पहले कंपनी ने जियो फोन लॉन्च किया और फिर जियो फोन 2 को मार्केट में पेश किया। इन दोनों फीचर फोनों ने भी लोगों के दिलों में जगह बना ली। कम कीमत में मिलने वाले जियो फोन और जियो फोन 2 में बहुत सारे फीचर्स हैं, जो आपको अन्य फीचर फोन में नहीं मिलते हैं। इस वजह से यूजर्स ने जियो फोन को पसंद किया।

जियो स्मार्टफोन की तैयारी

अपने दो फीचर फोन की सफलता के बाद रिलायंस जियो कंपनी अब स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने जा रही है। जियो कंपनी ने अमेरिकन कंपनी फ्लेक्स (FLEX) से स्मार्टफोन बनाने के बारे में बातचीत कर रही है। एक माीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो फ्लेक्स से 10 करोड़ स्मार्टफोन बनवाने के बारे में बात कर रही है। आपको बता दें कि अमेरिका की मोबाइल मेकर कंपनी फ्लेक्स कॉन्ट्रैक्ट पर स्मार्टफोन बनाती है। हालांकि अभी तक रिलायंस जियो या फ्लेक्स कंपनी की ओर से किसी भी तरह की सूचना शेयर नहीं की गई है।

Jio में सबसे अच्छी Jio में सबसे अच्छी "डू नॉट डिस्टर्ब" सर्विस का उठाएं फायदा

इस मामले के जानकारों का कहना है कि जियो एक काफी बड़े ऑर्डर को लेकर बातचीत कर रही है, ताकि स्मार्टफोन बाजार में बड़ी हिस्सेदारी ली जा सके। जानकारी के मुताबिक फ्लेक्स कंपनी ने इस बड़े ऑर्डर के लिए सरकार से टैक्स में छूट की मांग पर भी बातचीत शुरू कर दी है। जियो के स्मार्टफोन की बात करें तो यह बाकी कंपनियों के स्मार्टफोन से सस्ते हो सकते है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने के बाद क्या जियो कंपनी सिम कॉलिंग और इंटरनेट की तरह स्मार्टफोन की कीमतों में भी गिरावट लाने का काम करेगी...!

 
Best Mobiles in India

English summary
After the success of its two feature phones, the Reliance Geo Company is going to step in the smartphone world now. Geo Company is talking about making a smartphone from American company Flex (FLEX). According to a Madiya report, Reliance is talking about building 100 million smartphones from Jio Flex.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X