Jio Vs Vodafone: पोस्टपेड प्लान में कहां मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

By GizBot Bureau
|

रिलायंस जियो ने 15 मई को अपना पोस्टपेड प्लान बाजार में उतारा था, जिसमें यूजर्स को 199 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इंटरनेशनल रोमिंग जैसे फीचर्स दिये जा रहे हैं। इस प्‍लान का नाम Zero Touch पोस्टपेड प्‍लान है। रिलायंस जियो के इसी प्लान के टक्कर में वोडाफोन ने भी एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसमें ग्राहकों को कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। वोडाफोन RED प्‍लान 399 रुपये से 999 रुपये तक हैं जो कि अधिक डेटा लाभ और अन्य अतिरिक्त सेवाओं का लााभ देता हे। इसमें अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग पैके 1,299 रुपये से शुरू होकर 2,999 रुपये तक है।

Jio Vs Vodafone: पोस्टपेड प्लान में कहां मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

199 रुपए वाला जियो का Zero Touch पोस्टपेड प्‍लान

199 रुपए वाला जियो का Zero Touch पोस्टपेड प्‍लान

जियो का Zero Touch पोस्टपेड प्लान, 199 रुपये प्रति महीना के शुल्क पर अनलिमिटेड बेनिफिट्स देता है। इसमें इंटरनेशनल कालिंग 50 पैसे प्रति मिनट से शुरू होती है और वॉयस, डाटा और एसएमएस के लिए रोमिंग 2 रुपये है। 199 रुपये का प्लान चुनने वाले उपभोक्ताओं को किसी तरह का सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं देना है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कालिंग, एसएमएस और 25 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर मिलता है। यूएस और कनाडा के लिए जियो 50 पैसे प्रति मिनट पर कॉल्स ऑफर कर रहा है। 2 रुपये प्रति मिनट पर चीन, फ्रांस, इटली, यूके, सिंगापुर, बांग्लादेश में कालिंग की जा सकती। मिडल ईस्ट देशों में 4 से 6 रुपये का शुल्क लगता है।

399 रुपये वाला वोडाफोन का RED प्‍लान

399 रुपये वाला वोडाफोन का RED प्‍लान

वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए वोडाफोन रेड 399 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 20GB डाटा रोल-ओवर के साथ दिया जा रहा है। यानी कि अगर कोई ग्राहक मंथली पीरियड में यह डाटा यूज नहीं कर पाया हो तो यह डाटा अगले महीने यूजर के अकाउंट में जुड़ जाएगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 12 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का सब्स्क्रिप्शन फ्री में दिया जाएगा। साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

वोडाफोन के अन्‍य पोस्‍टपेड प्‍लान

वोडाफोन के अन्‍य पोस्‍टपेड प्‍लान

499, 699 और 999 रुपये वाले प्लान में यूज़र को हर महीने मुफ्त 100 एसएमएस व किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉल की सुविधा मिलेगी। हालांकि, मुफ्त वॉयस कॉल वाली सुविधा रोमिंग में नहीं होगी, यानी इस दौरान आपको रोमिंग चार्ज देना पड़ेगा। 499 रुपये वाले वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान में आपको 3 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। 699 रुपये वाला वोडाफोन पोस्टपेड प्लान 5 जीबी 4जी डेटा के साथ आएगा। और 999 रुपये वाले वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान में 4जी हैंडसेट यूज़र को 8 जीबी डेटा दिया जाएगा।

वोडाफोन का 1,299 रुपये वाला रेड पोस्टपेड प्लान

वोडाफोन का 1,299 रुपये वाला रेड पोस्टपेड प्लान

वोडाफोन का 1,299 रुपये वाला रेड पोस्टपेड प्लान में भी महंगे प्लान वाली सुविधा है। लेकिन इसमें 4जी स्मार्टफोन उपभोक्ता को 12 जीबी डेटा दिया जाएगा। वहीं, अन्य स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को 8 जीबी डेटा मिलेगा। मुंबई जैसे चुनिंदा सर्किल के लिए नया 2,999 रुपये का पोस्टपेड प्लान भी है। यह प्लान 40 जीबी मुफ्त डेटा के साथ आता है। इसके अलावा मुफ्त वॉयस कॉल और मुफ्त एसएमएस की सुविधा तो है ही।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio stepped into the postpaid data tariff war by introducing the very popular Rs 199 Zero Touch postpaid plan which comes with pre-activated international roaming services.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X