Jio अब लॉन्च करेगा Super App, एक जगह मिलेगी 100 से ज्यादा सुविधाएं

|

रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में क्रांति ला दी है। वहीं, कंपनी की सर्विस को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। जियो के भारत में करीब 300 मिलियन (30 करोड़) कस्टमर्स हैं। जियो अपने यूजर्स को सहुलियत पहुंचाने की कोशिश करती रहती है। जियो के पास खुदके काफी सारे ऐप्स है, जिसकी मदद से यूजर्स अपना एंटरटेंनमेंट कर सकते हैं।

Jio अब लॉन्च करेगा Super App, एक जगह मिलेगी 100 से ज्यादा सुविधाएं

इसके अलावा खबर आ रही है कि कंपनी अपने एक नए ऐप पर काम कर रही है। सामने आई रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी अपने ऐप में 100 से ज्यादा सर्विस को पेश करेगी। इसी के साथ Reliance Jio की Super App अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन (OTO) ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म होगा।

कई सुविधाएं देगा Super App

रिपोर्ट से पता चलता है कि Reliance Jio जल्द ही Super App को लॉन्च करेगा जो WeChat को रिप्लेस कर सकता है। जाहिर सी बात है कि Super App को लॉन्च करने से रिलायंस भारत में OTO प्लेटफॉर्म में मजबूत पोजिशन में आ जाएगा, जहां फिलहाल स्नैपडील, पेटीएम, फ्रीचार्ज, फ्लिपकार्ट और हाइक जैसी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। रिलायंस जियो के लॉन्च किए जाने वाले नए ऐप Super App की बात करें तो यह ऐप ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बुकिंग और पेमेंट्स की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

यह भी पढ़ें:- Jio Phone बना फीचर फोन मार्केट का बादशाहयह भी पढ़ें:- Jio Phone बना फीचर फोन मार्केट का बादशाह

वहीं, इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप प्रमुख प्रभु राम ने बताया कि Jio की डिवाइसेज हर जगह मौजूदगी रिलायंस को इस बिजनेज में मजबूत स्थिति में ला सकती है। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक मोबाइल-फर्स्ट नेशन है और इन सर्विस के चलते ये ग्राहकों का काफी पसंद आ सकता है।

यह भी पढ़ें:- Jio के नाम पर लोगों को लूटने वाले लुटेरों की कहानी, सुनिए हमारी जुबानीयह भी पढ़ें:- Jio के नाम पर लोगों को लूटने वाले लुटेरों की कहानी, सुनिए हमारी जुबानी

साथ ही उनका कहना है कि Reliance Jio के पास अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), वर्नाकुलर वॉइस टेक और लॉजिस्टिक्स लेयर सपोर्ट है। भारत के तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट के 2021 तक 84 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है जो कि 2017 में 24 अरब डॉलर पर था।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Jio company is working on its new app. According to the reports, the company will offer more than 100 services in its app. With this, Reliance Jio's Super App will be the largest online-to-offline (OTO) e-commerce platform ever.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X