Jio सिम, ब्रॉडबैंड के बाद अब खुलेगा जियो मॉल: "जियो वर्ल्ड सेंटर"

|

जियो के बारे में तो आपने सुना ही होगा। अभी तक आपने जियो के बारे में क्या-क्या सुना है? हमारे ख्याल से आपने जियो सिम के बारे में सुना होगा। आपने जियो वाईफाई के बारे में सुना होगा। हाल ही लॉन्च हुए जियो गीगाफाइबर के बारे में सुना होगा। जियो की आने वाली ब्रॉडबैंड सर्विस के बारे में सुना होगा। जियो एक्सप्रेस न्यूज ऐप के बारे भी सुना होगा। ये सभी सेवाएं जियो कंपनी आप तक मुहैया करा रही है और कराने के प्रयास में लगी है।

 
Jio सिम, ब्रॉडबैंड के बाद अब खुलेगा जियो मॉल: 'जियो वर्ल्ड सेंटर'

जियो वर्ल्ड सेंटर

अगर आप जियो की इन्हीं सर्विस के बारे में भविष्य की कल्पना कर रहे हैं तो आप गलत हैं। जियो अपनी सेवाओं में काफी ज्यादा विस्तार करने का प्लान बना रहा है। टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब जियो कंपनी रियल स्टेट सेक्टर में भी धूम मचाने की तैयारी कर रही है। जी हां आपने सही पढ़ा कि कुछ दिनों के बाद जियो कंपनी के मॉल्स भी आपको दिखने लगेंगे।

 

यह भी पढ़ें:- JioXpressNews की अनोखी प्रतियोगिता, जीतने वालों को मिलेगा इनामयह भी पढ़ें:- JioXpressNews की अनोखी प्रतियोगिता, जीतने वालों को मिलेगा इनाम

सूत्रों के मुताबिक जियो कंपनी मुंबई के एक विशाल कमर्शल स्पेस का नाम "जियो वर्ल्ड सेंटर" रखने जा रही है। जियो वर्ल्ड सेंटर की ये जगह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है। इस जियो वर्ल्ड सेंटर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, होटल, कमर्शल ऑफिस, दो मॉल और अन्य कई चीजें होगी। यहां पर दो मॉल भी होंगे, जिसमें से एक लग्जरी मॉल होगा। इस लग्जरी मॉल में आर्ट थिएटर, परफॉर्मिंग आर्ट, छत पर ड्राइव-इन मूवी थिएटर जैसी कई अनोखी सुविधाएं की चीजें बनाई जाएगी।

जियो मॉल में क्या-क्या होगा...?

हालांकि रिलायंस जियो की तरह से अभी तक इस जियो वर्ल्ड सेंटर के बारे में कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन इस सूत्रों से मीडिया को ख़बर मिली है कि जियो के लग्जरी मॉल में रिलायंस कंपनी के साथ साझेदारी करने वाले कई ग्लोबल ब्रांड अपने शोरूम खोलेंगे। इन ग्लोबल ब्रांड में जेग्ना, कनाली, बोटेगा वेनेटा और अरमानी शामिल हैं। वहीं कुछ इंटरनेशनल ब्रांड जो रिलायंस के साझेदार नहीं हैं वो भी मॉल में अपने शोरूम खोलेंगे, जिसमें स्विट्जरलैंड के कई ब्रांड भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Jio को पछाड़ने के लिए विरोधियों ने बनाया यह भी पढ़ें:- Jio को पछाड़ने के लिए विरोधियों ने बनाया "महागठबंधन"

वहीं जियो के दूसरे मॉल की बात करें तो वो भी उसी जगह पर होगा। दूसरे मॉल का नाम मेकर्स मैक्सिटी दिया जाएगा। मेकर्स मैक्सिटी आरआईएल और मेकर ग्रुप का जॉइंट वेंचर है। इस मॉल में जारा, टॉमी हिलफिगर, मैसिमो दुती जैसे अन्य ब्रांड भी होंगे।

यह भी पढ़ें:- Jio और Samsung की जोड़, 4G कनेक्टिविटी को बनाएगा बेजोड़यह भी पढ़ें:- Jio और Samsung की जोड़, 4G कनेक्टिविटी को बनाएगा बेजोड़

सूत्रों के अनुसार जियो इस जियो वर्ल्ड सेंटर के जरिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करना चाहती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिलायंस जियो कंपनी कब अपने इस जियो वर्ल्ड सेंटर का खुलासा करती है। वहीं इसमें और किन-किन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Jio Company is going to name a huge commercial space of Mumbai "Jio World Center". This place of Geo World Center is located in Mumbai's Bandra Kurla Complex. This Jio World Center will have International Convention Center, Hotel, Commercial Office, two malls and many more things. There will also be two malls, one of which will be a luxury mall.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X