JioMeet हुआ लॉन्च, जानिए इसको इस्तेमाल करने का पूरा तरीका

|

रिलायंस जियो कंपनी ने भी अपना एक नया वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम JioMeet है। Zoom ऐप को टक्कर देने के लिए जियो कंपनी ने इस फिल्ड में भी अपना कदम रख लिया है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे JioMeet का इस्तेमाल कर सकते हैं।

JioMeet पर 100 से ज्यादा लोग जुड़ पाएंगे

JioMeet पर 100 से ज्यादा लोग जुड़ पाएंगे

जियोमीट को इस्तेमाल करने के तरीके से पहले हम आपको इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं। इस फोन का सबसे खास फीचर है कि जियोमीट के जरिए एक बार में 100 से ज्यादा लोग वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कॉल पर जुड़ सकते हैं। जियो मीट पर कॉल करने और वीडियो कॉल पर लोगों को जोड़ने के लिए एक इनवाइट कोड की जरूरत नहीं होगी।

Zoom को टक्कर देगा JioMeet

Zoom को टक्कर देगा JioMeet

इसके अलावा जियोमीट इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को स्क्रीन शेयर, मीटिंग शेड्यूल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे, जो इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप में यूज़र्स को मिलने वाला है। इस ऐप में यूज़र्स को म्यूट और अनम्यूट करने वाले फीचर्स भी होंगे। अब देखना होगा कि JioMeet ऐप Zoom ऐप को कैसा और कितनी टक्कर देता है। आइए अब आपको JioMeet ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं। अगर आप ZOOM ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको JioMeet में कुछ भी नया सीखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

JioMeet को इस्तेमाल करने का प्रोसेस

JioMeet को इस्तेमाल करने का प्रोसेस

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको JioMeet को डाउनलोड करना होगा।

2. JioMeet खोलने के बाद 3 ऑप्शन मिलेगा, जैसा कि Zoom में मिलता था। पहला Join Meeting, उसके नीचे Sign Up and Sign in.

3. अगर आपको सीधा किसी मीटिंग से जुड़ना है तो ज़ूम ऐप की तरह ही आपको Join Meeting पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको मीटिंग आईडी पासवर्ड डालकर ज्वाइन करना होगा।

4. इसके अलावा अगर आपको JioMeet पर अपना एक नया अकाउंट बनाना है तो आपको Sign Up पर क्लिक करना होगा।

5. Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर जीमेल आईडी डालना होगा क्योंकि वो ही आपके अकाउंट का यूज़र आईडी बन जाएगा।

6. उसके नीचे आपको आपको अपना पहला और आखिरी नाम लिखना होगा।

7. उसके बाद I Agree पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें।

8. अगर आपने नंबर दिया है तो उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। अगर आप जीमेल आईडी दी है तो उसपर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालकर Next करना होगा।

9. अब ये ऐप आपके कॉन्टेक्ट्स को एक्सेस करने का परमिशन मिलेगा।

10. इसके बाद आपको New Meeting, Join Meeting, Schedule, Share Screen जैसे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

JioMeet की सेटिंग को सेट करें

JioMeet की सेटिंग को सेट करें

इसके अलावा भी वहां आपको बहुत सारे ऑप्शन्स मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप JioMeet को अच्छे से चला सकते हैं। आप इसकी सेटिंग्स में जाकर अपना नाम, प्रोफाइल फोटो जैसी सभी चीजों को भी अपने मन-मुताबिक सेट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
JioMeet App Download: How To Download, Install and Use JioMeet App

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X