Jio Phone का लॉक तोड़ें सिर्फ 10 स्टेप्स और 2 मिनट में

|

अगर आप का जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं और वो जाने-अनजाने में आपसे या फिर आपके बच्चों से लॉक हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आमतौर पर जब किसी का कोई भी फोन लॉक हो जाता है तो वो परेशान हो जाते हैं और उन्हें अपने फोन का लॉक तोड़ने के लिए सर्विस सेंटर जाना होता है और उसमें लोगों का टाइम तो वेस्ट होता ही है साथ ही में पैसा भी वेस्ट हो जाता है।

 
Jio Phone का लॉक तोड़ें सिर्फ 10 स्टेप्स और 2 मिनट में

जियो फोन का लॉक तोड़ने का तरीका

 

अब ऐसा नहीं होगा। अगर आपका भी जियो फोन किसी कारण लॉक हो गया है तो आपको ना कहीं जाने की जरूरत है और नाही एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने जियो फोन में लगे लॉक को घर बैठे तोड़ सकते हैं।

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन को स्विच कर लें।

स्टेप 2:अपने जियो फोन से सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल लें।

स्टेप 3: अपने फोन से सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकालने के बाद अपने जियो फोन में बैटरी डाल दें।

स्टेप 4: बैटरी लगाने के बाद आप अपने जियो फोन की रेड बटन और स्टार बटन को एक साथ तब तक दबा कर रखें जब तक आपको फोन स्विट ऑन ना हो जाए।

स्टेप 5: जियो फोन के ऑन होने के बाद आपको वहां कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें Wipe Data या Factory Reset के ऑप्शन को सिलेक्ट करके ओके कर दें।

स्टेप 6: इसके बाद आपके फोन में Yes और No का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको Yes को चुनना होगा।

स्टेप 7: अब आपके फोन का सारा डेटा रिसेट होना स्टार्ट हो जाएगा।

स्टेप 8: जब आपके फोन का सारा डेटा फॉर्मेट हो जाएगा।

स्टेप 9: अब आपको अपने फोन को रिस्टार्ट यानि रीबूट करना होगा।

स्टेप 10: अब जैसे ही आपका फोन दोबारा से स्टार्ट होगा तो वो एकदम वैसा ही जियो फोन हो जाएगा जैसे कि पहले हुआ करता था।

अब आपको भाषा वगैरह चुनन होगा और अपने फोन को सेट करना होगा। अब आपका फोन एक नया और इस्तेमाल करने योग्य बन जाएगा। अब आपके फोन का लॉक टूट जाएगा और आप दोबारा से अपने जियो फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
If your live phone is locked for some reason, then you do not need to go anywhere and do not need to spend a single penny. Let us tell you how you can break the lock in your live phone sitting at home.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X