Cashback ऑफर के साथ अमेजन पर मिल रहा है Jiophone

By Neha
|

रिलायंज जियो का पॉपुलर 4जी वोल्ट सपोर्ट जियो फोन अब ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन को अमेजन इंडिया से खऱीदा जा सकता है। जियोफोन अपनी असल कीमत की तरह ही अमेजन पर ही 1500 रुपए में मिल रहा है।

अभी तक जियो फोन सिर्फ रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो वेबसाइट, मायजियो ऐप और रिलायंस जियो के साझेदार स्टोर पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध था। अब ये फोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और यहां से इस फोन को खरीदने पर यूजर्स को एक्सट्रा कैशबैक का भी फायदा मिलेगा।

Cashback ऑफर के साथ अमेजन पर मिल रहा है Jiophone

अमेज़न इंडिया से जियोफोन को तीन साल के सिक्यॉरिटी डिपॉज़िट के साथ इसे 1,500 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी कंपनी के कैशबैक ऑफर की तरह अमेजन भी इस फोन को 3 साल के अंदर वापिस करने पर 1,500 रुपए कैशबैक दे रहा है। अमेजन के जियोफोन एक्सक्लूसिव कैशबैक ऑफर में ग्राहकों को 50 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा, जो अमेजन पे बैलेंस के रूप में होगा। यूजर्स इस कैशबैक का फायदा अमेजन पे से रिचार्ज कराने पर ले सकेंगे।

5000 रुपए से भी कम में आते हैं दमदार बैटरी वाले ये 4G स्मार्टफोन5000 रुपए से भी कम में आते हैं दमदार बैटरी वाले ये 4G स्मार्टफोन

ग्राहक को जियोफोन खऱीदने के बाद करीबी रिलायंस डिजिटल स्टोर या जियो पार्टनर स्टोर जाकर अपने आधार कार्ड व फोन के असल डिब्बे के साथ फोन को ऐक्टिवेट करवाना होगा।

बता दें कि हाल ही में जियोफोन के लिए कंपनी ने फेसबुक लाइट वर्जन ऐप पेश किया है, जिसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा जियोफोन में वॉट्सएप ऐप का वेब वर्जन इस्तेमाल कर चैटिंग का मजा भी लिया जा सकता है।

Jio Phone : जानिए क्‍या खास है इंडिया के इस फोन में..

रिलायंस जियोरिलायंस जियो

जियोफोन के फीचर्स और स्पेक्स-

जियोफोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है, जो 240x320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 512 एमबी रैम दी गई है। कैमरे की बात करें, तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, वहीं वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Cashback ऑफर के साथ अमेजन पर मिल रहा है Jiophone

जियोफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। फोन की बैटरी 2000 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 2 घंटे तक के टॉक टाइम और 15 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम देती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।

27,900 रुपए वाले इस हेयर ड्रायर के फीचर्स जानना चाहेंगे आप ?27,900 रुपए वाले इस हेयर ड्रायर के फीचर्स जानना चाहेंगे आप ?

अन्य फीचर फोन की तरह इसमें FM रेडियो, टॉर्चलाइट है। इसके अलावा जियोफोन में वॉयस असिस्टेंट दिया गया है। ये फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ अल्फान्यूमरिक कीपैड, माइक्रोफोन स्पीकर, 4-वे नेवीगेशन सुविधा के साथ आता है। ये फोन एक टीवी-केबल के साथ आता है, जिससे यूजर अपने जियोफोन को सामान्य टीवी, स्मार्ट टीवी या CRT टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
JioPhone ab e commerce website Amazon.in par Available hai. yahan se iss phone ko kharidne par 50 rs. cashback offer mil raha hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X