Jio के साथ मिलकर ये कंपनी दे रही है 699 रु का स्‍मार्टफोन

By Neha
|

पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मोबाइल फोन कंपनी Jivi Mobiles के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टरनशिप के तहत जीवी मोबाइल्स कंपनी 699 रुपए में 4जी वोल्ट सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन पेश कर रही है। बता दें कि हाल ही में रिलायंस जियो ने जियोफुटबॉल कैशबैक ऑफर पेश किया है।

इस ऑफर में कंपनी लगभग सभी 4जी स्मार्टफोन पर 2200 रुपए कैशबैक दे रही है। जियो का ये कैशबैक ऑफर इन स्मार्टफोन पर भी वैलिडी है, जिसके बाद जीवी कंपनी के हैंडसेट को सिर्फ 699 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

Jio के साथ मिलकर ये कंपनी दे रही है 699 रु का स्‍मार्टफोन

इन फोन पर मिलेगा कैशबैक-

इन फोन पर मिलेगा कैशबैक-

जीवी मोबाइल्स के साथ पार्टनरशिप के बाद जियो इस कंपनी के सभी 4जी वोल्ट हैंडसेट पर 2200 रुपए कैशबैक दे रहा है। कैशबैक ऑफर पाने वाले स्मार्टफोन में Jivi prime P444 (8GB), Jivi prime P300, Jivi Prime P30, Jivi Revolution TnT3, Jivi Energy E12, and Jivi Energy E3 फोन शामिल हैं।

366 होगी 4जी स्मार्टफोन की कीमत-

366 होगी 4जी स्मार्टफोन की कीमत-

ये सभी हैंडसेट 4जी और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। हाल ही में लॉन्च हुए जीवी मोबाइल्स का TnT3 स्मार्टफोन पर भी 2200 रुपए कैशबैक मिल रहा है। इस ऑफर में ग्राहकों को सिर्फ स्मार्टफोन खऱीदना होगा। फोन खरीदने के बाद जियो यूजर्स को 198 रुपए या 299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, जिसके बाद यूजर्स को इंस्टेंट 2200 रुपए कैशबैक मिलेगा। जैसे मान लीजिए आपने Jivi Energy E3 फोन खरीदा, जिसकी कीमत 2,899 रुपए है। इस फोन पर यूजर्स को इंस्टेंट 2200 रुपए कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद इस फोन की कीमत 699 रुपए रह जाएगी।

क्या है जियो कैशबैक ऑफर-

क्या है जियो कैशबैक ऑफर-

जियो "JioFootball" कैशबैक ऑफर के तहत जियो के पुराने और नए सभी कस्टमर नीचे दिए गए फोन में से किसी भी फोन में जियो सिम डालने के बाद 198 रुपए या 299 रुपए के जियो प्रीपेड प्लान के रिचार्ज पर यूजर्स को 2200 रुपए कैशबैक मिलेगा। बता दें कि ये जियो कैशबैक ऑफर में 2200 रुपए कैशबैक सिर्फ उन्हीं स्मार्टफोन पर मिलेगा, जिन्हें 15 फरवरी 2018 के बाद एक्टिव किया गया है और ये ऑफर 31 मार्च 2018 तक ही वैलिड है।

How to set a caller tone in your JIO Number for free (HINDI)
कैसे मिलेगा 2200 रुपए कैशबैक-

कैसे मिलेगा 2200 रुपए कैशबैक-

यूजर्स को 50 रुपए के 44 वाउचर मिलेंगे, जो MyJio ऐप्लिकेशन पर क्रेडिट किए जाएंगे। यूजर्स प्रत्येक रिचार्ज पर 50 रुपए के वाउचर का फायदा ले सकेंगे हालांकि इस रिचार्ज वाउचर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को सिर्फ MyJio ऐप से ही रिचार्ज कराना होगा। अगर यूजर्स 31 मई 2022 से पहले रिचार्ज वाउचर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो ये अपने आप लेप्स हो जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio ne Jivi Mobiles ke sath partnership ki hai jisme jio Jivi Mobiles ke 4G handset par 2200 rs cashback de raha hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X