Jordan में भी बैन हुआ PUBG

|

पबजी की ख़बरें तो रोजाना कहीं ना कहीं से आती रहती है। आज पबजी की एक नई ख़बर जोर्डन से आई है। जोर्डन में भी अब पबजी गेम को बैन कर दिया गया है। जोर्डन पबजी गेम को बैन करने वाला दुनिया का पांचवा देश बन गया है। इससे पहले भारत, इराक, नेपाल, यूएई में भी इस रॉयल बैटल गेम को बैन कर दिया गया है।

Jordan में भी बैन हुआ PUBG

जोर्डन सरकार ने कहा है इस गेम पर देश के नागरिकों पर काफी बुरे प्रभाव पड़ रहे हैं इसलिए इस गेम को बैन किया जा रहा है। वहां की संस्थाओं और ऑथिरिटियों ने अपने-अपने कर्मचारियों को पबजी ना खेलने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि पबजी गेम जोर्डन में भी काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस वजह से वहां के गेमर्स को जोर्डन सरकार का यह फैसला पसंद नहीं आया।

जोर्डन में बैन का असर

वहां के गेमर्स ने इस फैसले पर अपनी निराशा जताते हुए कहा कि जोर्डन के नागिरकों को कुछ भी करने की आजादी है लेकिन फिर भी सरकार द्वारा जबरदस्ती इस गेम को बैन करना गलत है। इससे उन्हें काफी ठेस पहुंची है। हालांकि कुछ नागरिक ऐसे भी हैं जो सरकार के इस कदम से सहमत है। उनका भी कहना है कि कम उम्र के बच्चों पर इस गेम का गलत असर पड़ रहा है और पबजी किसी ड्रग्स की तरह एक बुरी आदत बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- PUBG बैन करने के लिए 11 साल के बच्चे ने सरकार को लिखी चिट्ठीयह भी पढ़ें:- PUBG बैन करने के लिए 11 साल के बच्चे ने सरकार को लिखी चिट्ठी

इराक में इस गेम को पहले ही बैन कर दिया गया था। इराक में पबजी के अलावा फोर्टनाइट गेम को भी बैन कर दिया गया है। इसके अलावा इराकी सरकार ने अपने देश में आठ अन्य गेम्स को भी बैन किया है। इन सभी गेम्स को बैन करने के पीछे इराकी सरकार ने बच्चों पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव, युवाओं का स्वास्थ्य के साथ-साथ कई कारण बताए थे।

भारत में भी पड़ा बुरा असर

भारत की बात करें तो यहां भी इस गेम के कई बुरे प्रभाव देखने को मिले हैं और आय दिन मिलते रहते हैं। पबजी की वजह से कम उम्र के बच्चों की मानसिकता पर बुरा असर पड़ रहा है तो टीनएजर्स और युवाओं पर ये गेम एक बुरी नशे की लत जैसे फैलता जा रहे हैं। पबजी का नशा युवाओं और खासतौर पर टीनएजर्स पर ऐसा चढ़ रहा है कि वो गेम ना खेल पाने पर खुदखुशी तक कर रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The news of Pabji keeps coming from anywhere in the day. Today a new news from PJJ has come from Jordan. In Jordan, the PubGame game has now been banned. Jordan has become the fifth country in the world to ban Pajzi Games. Earlier, this Royal Battle game has been banned in India, Iraq, Nepal, UAE.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X