कपिल शर्मा को ऑनलाइन सर्च करना पड़ सकता है महंगा

By Neha
|

इंडियन स्टेंडअप कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपने फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। अगर आप भी कपिल शर्मा के फैन हैं और उन्हें उन से जुड़ी जानकारी इंटरनेट पर सर्च करते हैं, तो सावधान हो जाइए। कपिल शर्मा इंटरनेट के सबसे रिस्की सेलेब्रिटी बन चुके हैं। रिस्की इसीलिए क्योंकि हैकर्स सबसे ज्यादा कपिल शर्मा के नाम से यूजर्स को मैलिशियस वेबसाइट्स पर पहुंचाते हैं।

कपिल शर्मा को ऑनलाइन सर्च करना पड़ सकता है महंगा

सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर निर्माता मैक्फी ने मंगलवार सूची जारी की। इस सालाना सूची के 11वें संस्करण में कपिल शर्मा टॉप रिस्की सेलेब्रिटी हैं। लिस्ट में बताया गया कि हैकर्स कपिल शर्मा और उन जैसे कई सेलेब्रिटी के नाम से यूजर्स को मैलिशियस वेबसाइट्स पर विजिट कराया जाता है। मैलिशियस वेबसाइट्स के जरिए हैकर्स यूजर्स की निजी सूचनाओं और पासवर्ड को भी चुरा लेते हैं।

Amazon Sale: नोकिया, लिनोवो, शाओमी और मोटो स्मार्टफोन पर 15% की छूटAmazon Sale: नोकिया, लिनोवो, शाओमी और मोटो स्मार्टफोन पर 15% की छूट

इस लिस्ट में पहले नंबर पर कपिल शर्मा का नाम था, जबकि दूसरे नंबर पर सलमान खान और तीसरे नंबर पर आमिर खान है। इनके अलावा इस सूची में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, सनी लियोन, कंगना रनोट, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और टाइगर श्राफ जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटी का नाम भी शामिल है।

Facebook यूजर्स न करें इस मैसेज रिप्लाई, सेंड हो रही हैं निजी तस्वीरेंFacebook यूजर्स न करें इस मैसेज रिप्लाई, सेंड हो रही हैं निजी तस्वीरें

मैक्फी की रिपोर्ट में कहा गया कि जब लोग कपिल शर्मा नाम इंटरनेट पर सर्च करते हैं, तो मैलवैयर वेबसाइट्स तक पहुंचने की संभावना 9.58 फीसदी तक बढ़ जाती है। वहीं सलमान खान या आमिर खान को सर्च करने पर ये रिस्क 9.03 और 8.89 परसेंट तक होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Kapil Sharma most riskiest celebrity searched online. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X