कार्बन ऑरा पॉवर 4जी प्लस लॉन्च, कीमत 5,790 रुपए

कार्बन का नया स्मार्टफोन ऑरा पॉवर 4जी प्लस लॉन्च, फोन की कीमत है 5,790 रुपए है।

By Agrahi
|

कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन ऑरा पॉवर 4जी प्लस लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 5,790 रुपए रखी गई है। इस बजट स्मार्टफोन में 4जी VoLTE सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का यह फोन ग्रे, शैम्पेन कलर में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए उपलब्ध होगा।

कार्बन ऑरा पॉवर 4जी प्लस लॉन्च, कीमत 5,790 रुपए

बता दें कि कार्बन ने पिछले हफ्ते ही नया स्मार्टफोन कार्बन ऑरा 4जी लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन भी 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ था। इस फोन की कीमत 5,290 रुपरी रखी गई है।

फीचर्स की बात करें तो दोनों हैंडसेट में हल्का फुल्का फर्क है। दोनों का डिस्प्ले समान है। सबसे ज्यादा फर्क दोनों ही बैटरी का है। तो जली एक डिटेल नज़र डालते हैं नए कार्बन ऑरा 4जी प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

डिस्प्ले

डिस्प्ले

कार्बन ऑरा पॉवर 4जी प्लस में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। वहीं कार्बन ऑरा 4जी में भी 5 इंच का ही एचडी डिस्प्ले है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

नए कार्बन ऑरा पॉवर 4जी प्लस में 1.25GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में केवल 1 जीबी रैम है। स्टोरेज के लिए 16 जीबी इनबिल्ट मैमोरी है वहीं माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की मैमोरी 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

रियर कैमरा 5 एमपी

रियर कैमरा 5 एमपी

कार्बन ऑरा पॉवर 4जी प्लस में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, साथ ही इसका फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का ही है। जबकि पिछले हफ्ते लॉन्च हुए कार्बन ऑरा 4जी में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

बैटरी

बैटरी

कार्बन के इन दोनों स्मार्टफोन में सबसे बड़ा अंतर है। जहां पहले लॉन्च हुए कार्बन बजट स्मार्टफोन में 2150 mAh बैटरी है, वहीं कार्बन के नए ऑरा पॉवर 4जी प्लस में 4000mAh बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Karbonn Aura Power 4G Plus launched at rs 5,790. This phone runs on Android 7.0 Nougat operating system. Read more about the phone and features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X