8MP सेल्फी कैमरा के साथ कार्बन ने K9 Smart Selfie स्मार्टफोन लॉन्च

By Neha
|

इंडियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल ने इंडिया में अपना सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Karbonn K9 Smart Selfie लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इस समय इंडिया में एंट्री लेवल स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। घरेलू के अलावा विदेशी कंपनियां भी इंडिया में लो बजट और मिड बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। कार्बन का के9 स्मार्ट सेल्फी स्मार्टफोन भी 4,890 रुपए कीमत में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

8MP सेल्फी कैमरा के साथ कार्बन ने K9 Smart Selfie स्मार्टफोन लॉन्च

कार्बन के9 स्मार्ट सेल्फी स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यानी अगर आप सेल्फी क्लिक करने के शौकीन हैं, तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आपकी सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने फ्रंट कैमरे में नाइट शॉट मोड, ब्यूटी मोड दिए हैं। वहीं, फोन के रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश दिया गया है।

Google के लिए आपके डिटेल ऐसे लीक करता है स्मार्टफोनGoogle के लिए आपके डिटेल ऐसे लीक करता है स्मार्टफोन

K9 स्मार्ट सेल्फी हैंडसेट में 5 इंच FWQVGA स्क्रीन है, जो 2.5डी सुपर टफ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम है। डेटा स्टोर करने के लिए फोन में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस कंपनी ने पेश किया इस कंपनी ने पेश किया "लूट लो" ऑफर, 60 परसेंट डिस्काउंट पर मिलेगा 5 गुना ज्यादा डेटा

कार्बन के9 स्मार्ट सेल्फी स्मार्ट फोन यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करेगा। चलेगा4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 180 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे (2जी पर) तक का टॉक देगी। यह स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।

यहां से iPhone X खऱीदने पर मिलेगा 10,000 रुपए का कैशबैकयहां से iPhone X खऱीदने पर मिलेगा 10,000 रुपए का कैशबैक

कनेक्टिविटी के लिए के9 स्मार्ट सेल्फी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। फोन में एक इनबिल्ट फोटो और वीडियो एडिटर भी है। साथ ही ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।

ऐसे देखें, WhatsApp पर किसने किया आपको Blockऐसे देखें, WhatsApp पर किसने किया आपको Block

कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि बाकी कंपनियों की तुलना में कार्बन ने इस प्राइस रेंज में काफी अच्छे फीचर्स दिए हैं। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये आपको दो कलर वेरिएंट मैट ब्लैक और मैट ब्लू कलर में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Karbonn K9 Smart Selfie smartphone with 8-megapixel front-facing camera launched. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X