3,999 रुपए में मिल रहा है 13 MP कैमरा, 4000mAh बैटरी स्मार्टफोन

By Neha
|

भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने शुक्रवार को इंडिया में अपना लेटेस्ट हैंडसेट कार्बन टाइटेनियम जंबो 2 लॉन्च कर दिया है। कार्बन के इस फोन का सबसे खास फीचर में फोन में दी गई 4000 एमएएच बैटरी। इस फोन के लिए कार्बन ने टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से हाथ मिलाया है।

इस साझेदारी के बाद कार्बन टाइटेनियम जंबो 2 स्मार्टफोन को "Mera Pehla Smartphone" मुहिम के तहत लॉन्च किया गया है। इस फोन को खऱीदने पर एयरटेल 2000 रुपए का कैशबैक दे रही है। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स, स्पेक्स और कीमत के के बारे में।

3,999 रुपए में मिल रहा है 13 MP कैमरा, 4000mAh बैटरी स्मार्टफोन

कार्बन टाइटेनियम जंबो 2 की कीमत और ऑफर्स-

कार्बन टाइटेनियम जंबो 2 स्मार्टफोन को कंपनी ने 5,999 रुपए में लॉन्च किया है। इस फोन पर एयरटेल 2000 रुपए का कैशबैक दे रही है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 3,999 रुपए रह जाएगी। इसके लिए यूजर्स को पहले 18 महीने में कुल 3,500 रुपए कीमत के रिचार्ज कराने होंगे, जिसके बाद यूजर्स को 500 रुपए कैशबैक मिलेगा।

बाकी बचे 1500 रुपए के कैशबैक के लिए यूजर्स को 3,500 रुपए का रिचार्ज अगले कुछ महीनों में कराना होगा। कंपनी ने इस ऑफर के लिए 169 रुपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है।

अब 1000GB डेटा बचाकर अगले महीने कर सकेंगे यूजअब 1000GB डेटा बचाकर अगले महीने कर सकेंगे यूज

Recover deleted notification on android (HINDI)

कार्बन टाइटेनियम जंबो 2 उपलब्धता और कलर वेरिएंट-

अगर आप एयरटेल ऑफर का फायदा नहीं लेना चाहते हैं, तो कार्बन टाइटेनियम जंबो 2 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से 5,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन को शैम्पैन, ब्लैक और कॉफी कलर में लॉन्च किया गया है।

कार्बन टाइटेनियम जंबो 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

3,999 रुपए में मिल रहा है 13 MP कैमरा, 4000mAh बैटरी स्मार्टफोन

जंबो 2 स्मार्टफोन के खास फीचर के बारे में तो हम आपको बता ही चुके हैं कि इस फोन में 4000एमएएच की दमदार बैटरी दी है। एंट्री लेवल प्राइस कैटेगिरी के स्मार्टफोन में कार्बन का ये फोन शाओमी रेडमी 5A और Tenor D स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। खास फीचर्स में इस फोन में दिया फिंगर प्रिंट सेंसर भी शामिल है, जो फोन के बैक पैनल पर दिया है।

इस फोन में 5.5-इंच की आईपीएस डिसप्ले दी है, जो 720×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इस फोन का डिसप्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन की 4000mAh बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 400 घंटों का स्टेंडबाय टाइम देती है। इस फोन की मोटाई 8.4mm और वजन 170 ग्राम है।

आ गया सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 7 रुपए में मिलेगा Internet Dataआ गया सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 7 रुपए में मिलेगा Internet Data

इस फोन में क्वाड कॉर 1.3GHz चिपसेट दिया है। फोन में 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए इस फोन में 64जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन का फ्रंट और रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

एयरटेल वोल्ट सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें, तो फोन में वाईफाई, 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Karbonn Titanium Jumbo 2 Launch ho gaya hai. iss phone me 4000 mah ki battery di gayi hai aur iss phone par 2000 rs Cashback Offer de raha hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X