पढ़िए और जानिए कि भारत के किस राज्य और किस शहर में रोज फ्री मिलेगा Wi-Fi

|

आजकल अगर कोई पॉलिटिकल पार्टी चुनाव से पहले फ्री वाई-फाई की सुविधा देने का ऐलान कर दें तो शायद वो पार्टी चुनाव आसानी से जीत सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों में इंटरनेट लोगों की दुनिया बन चुका है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो एक वक्त खाना खाए बिना तो रह सकते हैं लेकिन इंटरनेट के बिना नहीं रह सकते हैं।

 
पढ़िए और जानिए कि भारत के किस राज्य और किस शहर में रोज फ्री मिलेगा Wi-Fi

रोज फ्री मिलेगा वाई-फाई

कर्नाटक की सरकार ने अब अपने राज्य में लोगों को रोज कम से कम एक घंटा फ्री वाई-फाई देने का फैसला लिया है। कर्नाटक में हुए उप-चुनाव से पहले ही पार्टी ने फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था। अब सरकार अपने उस वादे को पूरा करने में लगी है। इसके लिए काम भी शुरू हो चुका है। इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री C. N. Ashwat Narayan ने बताया कि इसका काम शुरू हो गया है और इस योजना को लागू करने के लिए 9 महीने का वक्त चाहिए।

 

यह भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को बनाया फ्री वाई-फाई ज़ोनयह भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को बनाया फ्री वाई-फाई ज़ोन

आपको बता दें कि कर्नाटक में रोज फ्री वाई-फाई देने के लिए सरकार ने ACT Fibernet से पार्टनरशिप की है। इस योजना में सरकार को कुल 100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए एसीटी फाइबर नेट ने काम करने का फैसला किया है। सरकार उन्हें बिजली मुहैया कराएगी और उनसे मामूली शुल्क वसूुलेगी। इस प्रोजेक्ट के लागू होने के बाद बैंगलोर के लोगों को रोज एक घंटा फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।

ब्रॉडबैंड सर्विस को बढ़ावा देना मकसद

Bengaluru Tech Summit 2019 में कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में मोबाइल डेटा यूज़ करने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ी है और इसलिए मोबाइल डेटा कंज्मप्शन भी ज्यादा हो रहा है, लेकिन ब्रॉडबैंड डेटा का इस्तेमाल काफी कम किया जा रहा है। इस वजह से सरकार और इंटरनेट प्रोवाइड कराने वाली कंपनियां ब्रॉडबैंड सर्विस को बढ़ावा देना चाह रही है। हालांकि अगस्त-सितंबर से जियो फाइबर के शुरू होने के बाद ब्रां

उन्होंने कहा कि भारत में मोबाइल डाटा कंज्मप्शन में तो उछाला देखा गया है, लेकिन ब्रॉडबैंड डाटा कंज्मप्शन काफी कम है। हालांकि अगस्त में Reliance JioFiber के कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने से ब्रॉडबैंड डाटा कंज्मप्शन में भी तेज उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है। फ्री इंटरनेट सर्विस देकर राज्य सरकार और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड राज्य में होम ब्रॉडबैंड सर्विस को बढ़ाना चाहती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The government of Karnataka has now decided to give free Wi-Fi at least one hour daily to the people in their state. The party had promised free Wi-Fi even before the by-elections in Karnataka. Now the government is busy fulfilling its promise. Work has also started for this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X