इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें

|

आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल तो ज्यादातर लोग करते हैं। ऐसे में इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त ज्यादातर अपने इंटरनेट सिक्यूरिटी का ख्याल नहीं रखते हैं। दिन-प्रतिदिन इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है और लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से लेकर सभी चीजों में ऑनलाइन नेटवर्किंग का इस्तेमाल करने लगे हैं।

इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें

इस कंडीशन में यूज़र्स को ऑनलाइन नेटवर्किंग की सुरक्षा भी करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कुछ खास सिक्यूरिटी टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स का ख्याल इंटरनेट यूज़ करते वक्त जरूर रखना चाहिए।

1. https और http में अंतर

आपने इंटरनेट यूज़ करते जब कुछ सर्च करते हैं तो ऊपर में URL की जगह पर सबसे पहले दो तरह की चीजें दिखाई देती होगी। एक http (Hyper text transfer Protocol) और दूसरा https ( Hyper text transfer Protocol Secure)। https के आगे एक बंद लॉक यानि ताले की तस्वीर भी दिखाई देती होगी।

आप किसी भी वेबसाइट में अगर कुछ भी इंफोर्मेशन डाल रहे हैं या उसे यूज़ कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसका URL https वाला हो। अगर आप http वाले URL के जरिए किसी वेबसाइट को यूज़ करेंगे तो हैकर्स आपकी सभी निजी जानकारियों को पता कर सकता है और उसका मिसयूज़ भी कर सकता है।

2. हर अकाउंट का अलग पासवर्ड बनाए

आजकल हरेक इंसान के पास बहुत सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स होते हैं। इस वजह से हर अकाउंट का पासवर्ड याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है। इस मुसिबत से बचने के लिए लोग अपने ज्यादातर अकाउंट्स या सभी अकाउंट्स का एक ही पासवर्ड बना लेते हैं ताकि उन्हें कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट खोलने में दिक्कत ना हो।

यह भी पढ़ें:- इंटरनेट की दुनिया में साइबर क्राइम से ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहेंयह भी पढ़ें:- इंटरनेट की दुनिया में साइबर क्राइम से ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहें

हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आपका एक भी पासवर्ड हैकर्स को पता चल गया तो वो आपके सभी अकाउंट को हैक कर सकता है। इस वजह हमेशा ध्यान रखें कि इंटरनेट पर मौजदू अपने हर अकाउंट का पासवर्ड अलग-अलग बनाएं और स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं जिसे खोलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो।

3. फ्री पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल ना करें

अगर आपको कहीं किसी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हॉस्पिटल या किसी भी पब्लिक प्लेस में फ्री वाईफाई कनेक्शन मिल रहा है तो उसका इस्तेमाल करने से बचें। पब्लिक वाईफाई में कई बार हैकर्स जानबूझ कर कोई पासवर्ड नहीं डालते हैं। आप अपने फोन या लैपटॉप में वाई कनेक्शन ऑन करेंगे तो इंटरनेट कनेक्शन डायरेक्ट कनेक्ट हो जाएगा। आपको बता दें कि ये एक तरह का लालच है।

यह भी पढ़ें:- इंटरनेट का पूरा इतिहास: कब बना, क्यों बना, कैसे बना, किसने बनायायह भी पढ़ें:- इंटरनेट का पूरा इतिहास: कब बना, क्यों बना, कैसे बना, किसने बनाया

यूज़र्स फ्री इंटरनेट कनेक्शन की लालच में फंस जाते हैं और फिर हैकर्स उनके फोन में मौजूद कई खास डेटा को पता कर लेते हैं। इस वजह से कई बार कई यूज़र्स ने अपने बैंकिंग ट्रांजैकेशन से पैसे गायब होने की शिकायतें भी की है। इस वजह से किसी भी पब्लिक फ्री वाईफाई का इस्तेमाल ना करें।

4. डेटिंग ऐप का इस्तेमाल ध्यान से करें

आजकल डेटिंग ऐप का काफी बोलबाला है। बहुत सारे सिंगल यूज़र्स डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं ताकि उन्हें इंटरनेट के जरिए कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड मिल जाए। ऐसे में कुछ लोग किसी अनजान लड़के या लड़की के बहकावे में आ जाते हैं और उनपर काफी भरोसा करने लगते हैं। इस भरोसे के बदले अगला लड़का या लड़की आपका काफी नुकसान भी पहुंचा सकता है। इस तरह की शिकायतें कई यूज़र्स ने की हैं। लिहाजा आप भी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करके वक्त सावधान रहें।

5. लाइव लोकेशन शेयर ना करें

ऐसा कई बार होता है कि हम कहीं घूमने या किसी ट्रिप पर जाते हैं तो हम तुरंत हाथ के हाथ सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी लाइव लोकेशन शेयर देते हैं। ऐसे में आप ध्यान रखें कि लाइव लोकेशन शेयर करते वक्त अपने पोस्ट को फ्रेंड ज़ोन में ही रखें पब्लिक में ना रखें। वहीं अपने फ्रेंड ज़ोन में उन्हीं लोगों को एक्सपे्ट करें जिन्हें आप अच्छी तरह से जानते हो।

इसके अलावा अगर हो सके तो आप अपनी लाइव लोकेशन को शेयर ही ना करें। ऐसा हो सकता है कि कोई अंजान व्यक्ति काफी दिनों से आपको फॉलो कर रहा हो या आपकी सोशल मीडिया एक्टिविटिज़ पर नज़र रख रहा हो। ऐसे में अगर आप कहीं की लाइव लोकेशन शेयर करेंगे तो वो आपके पीछे आ सकता है। आपको कुछ नुकसान भी पहुंचा सकता है। दुनियाभर से ऐसी शिकायतें कई बार सुनने को मिली हैं और लड़कियां इसका सबसे ज्यादा शिकार होती हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays, most people do use the Internet. In most cases, while using the internet, most of them do not take care of their Internet security. In this article, we are going to tell you some specific security tips for using the internet. These tips should be taken care of while using the Internet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X