एक नहीं कई तरह के काम कर सकतीं हैं ये हाईटेक कीचेन

|

चाबी का गुच्‍छा एक साधारण सी चीज है जिसे हम सभी प्रयोग करते हैं, मार्केट में आपको कई तरह की डिजाइनर कीचैन मिल जाएंगी। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसी कीचेनों के बारे में बता रहे हैं जो मल्‍टी परपज़ हैं यानी आप इनसे कई तरह के काम ले सकते हैं।

ये एक तरह की हाईटेक कीचेन हैं। जैसे अपने फोन की चार्ज कर सकते हैं या फिर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ की चैनों से फोन स्‍टैंड और लेजर कीबोर्ड का काम भी ले सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन कीचैनों में दिए गए फीचरों के बारे में

Charger keychain

Charger keychain

चार्जर कीचेन की मदद से आप अपने स्‍मार्टफोन को कुछ देर के लिए चार्ज कर सकते हैं इसमें एक छोटी सी बैटरी लगी हुई है जो इमरजेंसी के दौरान आपके काफी काम आ सकती है।

Laser Projection Keyboard

Laser Projection Keyboard

ये देखने में भले ही आपको छोटी सी कीचेन लग रही होग लेकिन इसकी मदद से आप कहीं भी लेजर कीबोर्ड बनाकर उसमें बड़े आराम से टाइपिंग कर सकते हैं।

Self Defense
 

Self Defense

ये देखनें में भले ही आपको बैटमैन की तरह लग रही होगी लेकिन जरूरत पड़ने पर आप इससे अपनी सुरक्षा भी कर सकते हैं।

Smartphone Stand

Smartphone Stand

इस कीचेन को आप स्‍मार्टफोन स्‍टैंड की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

Key Card Holder

Key Card Holder

कीचेन हम हमेशा अपनी जेब में रखते हैं, कीचेन कार्ड होल्‍डर की मदद से आप अपने जरूरी कार्ड को कीचेन में रख सकते हैं।

Star Trek Laser Pointer

Star Trek Laser Pointer

अगर आपको ऑफिस में रोज अपने बॉस के सामने प्रोजेक्‍ट दिखाने होते हैं तो ये लेजर प्‍वाइंटर कीचेन आपके काफी काम आ सकती है।

Keyport Slide

Keyport Slide

कीपोर्ट स्‍लाइड कीचेन की मदद से आप कई काम कर सकते हैं जैसे इसे बॉटल ओपनल की तरह प्रयोग कर सकते हैं, इसमें लिड लाइट लगी हुई है जिसे आप जरूरत पड़ने पर टार्च की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

Guitar USB Flash Drive

Guitar USB Flash Drive

यंगस्‍टर के बीच ये काफी पॉपुलर कीचेन है जिसमें कीचेन के साथ पेन ड्राइव भी अटैच है जिसमें आप अपना डेटा सेव कर सकते हैं।

Corkscrew

Corkscrew

कार्कस्‍क्रियू कीचेन की मदद से आप किसी भी बॉटल का ढक्‍कन बड़े आराम से ओपेन कर सकते हैं।

Robot Headphone Splitter

Robot Headphone Splitter

रोबोट हेडफोन स्‍पिल्‍टर की मदद से आप अपने फोन से दोस्‍तों के हेडफोन को भी कनेक्‍ट कर सकते हैं ये दो हेडफोन कनेक्‍ट करने का ऑप्‍शन प्रोवाइड करता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X