भारतीय स्मार्टफोन कंपनियों की समस्याओं के बारे में जानिए

|

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आज के समय में सबसे ज्यादा चाइनीज स्मार्टफोन बिक रहे हैं। हर कोई चाइनीज स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में भारतीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां काफी पीछे हो गई हैं। बता दें, काउंटरप्वाइंट ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें बताया गया है कि स्मार्टफोन मार्केट में चीन की कंपनी Xiaomi पहले पायदान पर है। बता दें, Indian Smartphone Market में चाइनीज कंपनी Xiaomi की 29 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Xiaomi के बाद Samsung कंपनी 23 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है।

 
भारतीय स्मार्टफोन कंपनियों की समस्याओं के बारे में जानिए

इन दोनों कंपनियों के बाद Vivo, Oppo के साथ OnePlus ने भी भारतीय बाजार में पैर जमा लिया है। खबर आ रही है कि भारत की पूरानी कंपनी Karbonn Mobile ने मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स को पत्र लिखकर सूचित किया है कि वे भारत में मोबाइल फोन बनाने का अपना कारोबार बंद करने वाली है। चाइनीज कंपनियों के आने के बाद कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा है। इसी के साथ भारत में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां बाजार में टिके रहने के लिए काफी संघर्ष कर रही हैं।

 

जियोफोन

रिलायंस जियो के फीचर फोन भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रर्दशन कर रहा है। काउंटरप्वाइंट ने बताया कि फीचर स्मार्टफोन मार्केट में Jio की मार्केट में हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है। हालांकि जियो को स्मार्टफोन के चलते उतनी सफलता नहीं मिली जितनी फीचर फोन सेगमेंट में मिली है।

माइक्रोमैक्स मोबाइल

Micromax भारत काफी जानी मानी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। कंपनी स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट और फीचर फोन भी बनाती है। इसी के साथ कंपनी डाटा कार्ड और एलईडी टेलीविजन भी तैयार करती है। Micromax कंपनी का व्यापार भारत के साथ-साथ Hong Kong और Dubai में भी फैला हुआ है। कंपनी ने पिछले दिसंबर में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Micromax Infinity N12 लॉन्च किया था।

लावा मोबाइल

LAVA Mobile भारत की फास्ट ग्रोइंग ब्रांड है। कंपनी का सब-ब्रांड Xolo एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। कंपनी अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ फीचर फोन, लैपटॉप और मोबाइल-कंप्यूटर एक्सेसीरिज को बनाने के लिए भी जानी जाती है।

इंटेक्स टेक्नोलॉजी

भारत की Intex Technologies कंपनी भी काफी जानी मानी है। यह कंपनी स्मार्टफोन, फीचर फोन के साथ-साथ Intex होम एप्लाइंसेस जैसे - वॉशिंग मशीन, एसी, फ्रिज, टीवी, स्पीकर, एयर कूलर, कंप्यूटर एक्सेसीरिज को बनाने का भी काम करती है।

आई-बॉल मोबाइल

iBall कंपनी भारत में स्मार्टफोन और फीचर फोन के लिए जानी जाती है। इसी के साथ कंपनी ने कंप्यूटर के लिए एक्सेसरीज जैसे - माउस, की-बोर्ड, हेडफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ-साथ टैबलेट भी बाजार में उतारे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
In today's Indian smartphone market, most Chinese smartphones are being sold in today's time. Everyone is using Chinese smartphones. In this way, companies that make Indian smartphones are far behind. Let us know, Counterpoint has presented a report. Let us tell you something about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X