जानिए किन-किन शहरों में सबसे पहले पहुंचेगा Jio GigaFiber

|

रिलायंस जियो भारत में अपनी गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस बात की जानकारी जियो ने अपनी वार्षिक बैठक में दी थी। बैठक के दौरान, कंपनी ने खुलासा किया कि 15 अगस्त, 2018 से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गीगाफाइबर को स्थापित किया जाएगा।

 
जानिए किन-किन शहरों में सबसे पहले पहुंचेगा Jio GigaFiber

बता दें, जियो पूरे देश में कनेक्शन लागू करने जा रहा है। साथ ही जियो ने मील कनेक्टिविटी के लिए हैथवे के साथ भी हाथ मिला लिया है। जिससे कंपनी को काफी फायदा पहुंचेगा। सर्विस शुरू होने के बाद इसे सबसे पहले हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, वडोदरा और विशाखापत्तनम जैसे प्रमुख शहरों में लॉन्च किया जाएगा।

 

अनेक शहरों में जियो गीगाफाइबर

गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ जियो अपने यूजर्स को खास ऑफर्स भी पेश कर रही है। जिसके चलते कंपनी 90 दिनों की प्रीव्यू ऑफर दे रही है। यह ऑफर current plans और upcoming plans के साथ आता है। अगर कोई यूजर्स Jio GigaFiber कवरेज रेंज में है, तो वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

जियो गीगाफाइबर के साथ ऑफर्स

बता दें, यूजर्स को सर्विस का फायदा उठाने के लिए राउटर और जियो टीवी के लिए 4,500 रुपये की कीमत का भुगतान करना पडेगा। हालांकि अगर यूजर्स अपनी सब्सक्रिप्शन को बंद करना चाहते हैं तो ग्राहक का पैसा वापस कर दिया जाएगा। रिलायंस जियो गिगाफाइबर एफटीटीएच प्लान 500 रुपये से शुरू होकर 5,500 रुपये तक आता है। अगर आप सर्विस के बारें में और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए योग्य शहर

1. बैंगलोर
2. चेन्नई
3. पुणे
4. लखनऊ
5. कानपुर
6. रायपुर
7. इंदौर
8. थाने
9. भोपाल
10. गाजियाबाद
11. लुधियाना
12. कोयंबटूर
13. आगरा
14. मधुराय
15. नासिक
16. फरीदाबाद
17. मेरठ
18. राजकोट
19. श्रीनगर
20. अमृतसर
21. पटना
22. इलाहाबाद
23. रांची
24. जोधपुर
25. कोटा
26. गुवाहाटी
27. चंडीगढ़
28. सोलापुर

यह भी पढ़ें:- Jio GigaFiber सर्विस बाजार में उतरने के लिए तैयार, जानें कीमत और खास ऑफर्सयह भी पढ़ें:- Jio GigaFiber सर्विस बाजार में उतरने के लिए तैयार, जानें कीमत और खास ऑफर्स

इन सभी शहरों में आप जियो की GigaFiber ब्रॉडबैंड सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इच्छुक ग्राहक GigaFiber कनेक्शन रजिस्टर करने के लिए अपने करीब के जियो स्टोर में जा सकते हैं या जियो केयर से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको गीगाफाइबर कवरेज के भीतक रहना काफी जरूरी है। यह यूजर्स सर्विस लॉन्च होने से पहले ही सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि अगर यूजर्स कवरेज में नहीं है तो वे जियो गिगाफाइबर ब्रॉडबैंड के लॉन्च के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें, रिलायंस जियो का दावा है कि उनकी GigaFiber सर्विस बाकी कंपनियों से 80 प्रतिशत फास्ट इंटरनेट स्पीड देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio is preparing to introduce its GigaFiber Broadband service in India. Live is going to implement the connection in the whole country. After the service starts, it will be first launched in major cities like Hyderabad, Ahmedabad, Surat, Delhi, Jaipur, Kolkata, Mumbai, Vadodara and Visakhapatnam.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X