अमेजन किंडल की छुट्टी करने आ गए कोबो ई-बुक रीडर

By Rahul
|

भारत में भले ही ई-बुक रीडर का चलन कम हो लेकिन बाहरी कंपनियों लिए भारतीय बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है जिसके चलते सभी कंपनिया अपने उत्‍पादों को भारत में लांच करना चाहती है। ईबुक रीडर के क्षेत्र की जानी मानी कंपनी कोबो ने नई ईबुक रीडर की एंट्री लेवल रेंज लांच की है। नई रेंज के तहत कंपनी ने एक साथ चार ई बुक रीडर लांच किए है जिनकी कीमत 6,999 रुपए से लेकर 13,999 रुपए के बीच होगी। कंपनी दीवाली के चलते अपने 7, 999 रुपए के काबो टच को फिलहाल 6,999 रुपए में बेंचेगी। कोबो की नई ईबुक रीडर रेंज में तीन ईबुक रीडर के अलावा एक में ईबुक और टैबलेट दोंनो की सुविधा दी गई है।

कोबो टच
एवार्ड विनिंग ईबुक रीडर कोबो टच को 7, 999 रुपए में लांच किया गया है जिसमें 6 इंच की पर्ल ई इंक टच स्‍क्रीन दी गई है जो रीडर को पेपर की तरह पढ़ने का अनुभव देती है । इसके अलावा आप कोबो टच में तेज रोशनी में भी बड़े आराम से पढ़ सकते हैं।

कोबो ग्‍लो
कोबो ग्‍लो को 10,999 रुपए में लांच किया गया है इसमें एडजस्‍टेबल कंफर्टलाइट तकनीक दी गई है जिसकी मदद से यूजर दिन हो रात कभी भी ईबुक पढ़ सकता है। इसके अलावा यूजर इसमें फांट साइज पेज भी पलट सकता है। कोबो ग्‍लो में ई इंक तकनीक के साथ एक्‍सजीए हाईरेज्‍यूलूशन 6 ई इंक स्‍क्रीन दी गई है।

KOBO TOUCH

KOBO TOUCH

एवार्ड विनिंग ईबुक रीडर कोबो टच को 7, 999 रुपए में लांच किया गया है जिसमें 6 इंच की पर्ल ई इंक टच स्‍क्रीन दी गई है जो रीडर को पेपर की तरह पढ़ने का अनुभव देती है । इसके अलावा आप कोबो टच में तेज रोशनी में भी बड़े आराम से पढ़ सकते हैं।

KOBO GLO

KOBO GLO

कोबो ग्‍लो को 10,999 रुपए में लांच किया गया है इसमें एडजस्‍टेबल कंफर्टलाइट तकनीक दी गई है जिसकी मदद से यूजर दिन हो रात कभी भी ईबुक पढ़ सकता है। इसके अलावा यूजर इसमें फांट साइज पेज भी पलट सकता है। कोबो ग्‍लो में ई इंक तकनीक के साथ एक्‍सजीए हाईरेज्‍यूलूशन 6 ई इंक स्‍क्रीन दी गई है।

KOBO ARC

KOBO ARC

अगर आप ई बुक रीडर के साथ गूगल सर्च और दूसरे कई मल्‍टीमीडिया ऑप्‍शन वाली डिवाइस चाहते हैं तो कोबो आर्क में एंड्रायड 4.1.1 जैलीबीन ओएस के साथ टीवी शो, वेब पेज सर्फ करने का सपोर्ट दिया गया है। कोबो आर्क को 11, 999 रुपए में लांच किया गया है।

KOBO AURA HD

KOBO AURA HD

13,999 रुपए में लांच किए गए कोबो ऑरा में 265 डीपीआई की 6.8 इंच स्‍क्रीन दी गई है जो 30 प्रतिशत एक्‍ट्रा स्‍पेस प्रोवाइड करती है साथ में 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर लगा हुआ है जो ईबुक रीडर को फास्‍ट प्रोसेसिंग प्रोवाइड करता है।

कोबो आर्क
अगर आप ई बुक रीडर के साथ गूगल सर्च और दूसरे कई मल्‍टीमीडिया ऑप्‍शन वाली डिवाइस चाहते हैं तो कोबो आर्क में एंड्रायड 4.1.1 जैलीबीन ओएस के साथ टीवी शो, वेब पेज सर्फ करने का सपोर्ट दिया गया है। कोबो आर्क को 11, 999 रुपए में लांच किया गया है।

कोबो ऑरा एचडी
13,999 रुपए में लांच किए गए कोबो ऑरा में 265 डीपीआई की 6.8 इंच स्‍क्रीन दी गई है जो 30 प्रतिशत एक्‍ट्रा स्‍पेस प्रोवाइड करती है साथ में 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर लगा हुआ है जो ईबुक रीडर को फास्‍ट प्रोसेसिंग प्रोवाइड करता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X