कल्ट बियॉन्ड लॉन्च, कीमत और फीचर्स सब है खास

By Agrahi
|

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कल्ट ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन जिसे कल्ट बियॉन्ड का नाम दिया है, की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इस रेंज में यह फोन श्याओमी के पॉपुलर रेड्मी 4 के साथ कम्पटीशन में है।

पहली फ़्लैश सेल में 300,000 यूनिट्स बिके Mi 5xपहली फ़्लैश सेल में 300,000 यूनिट्स बिके Mi 5x

कल्ट बियॉन्ड लॉन्च, कीमत और फीचर्स सब है खास

रिलायंस का रोज़ाना पैक, 33 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटारिलायंस का रोज़ाना पैक, 33 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

स्मार्टफोन कंपनी कल्ट ने साल 2015 में एंट्री लेवल फोन कल्ट 10 लॉन्च किया था। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव होगा। इस फोन की सेल 18 अगस्त से शुरू होगी। इस सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं।

कल्ट बियॉन्ड लॉन्च, कीमत और फीचर्स सब है खास

नए फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कल्ट बियॉन्ड 5.2 इंच की फुलएचडी 1080पी ऑनसेल आईपीएस 2.5डी कर्व डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.2GHz क्वाड कोर 64 बिट प्रोसेसर है, ग्राफ़िक्स के लिए फोन में माली टी720 दिया गया है। इस फोन की रैम 3जीबी की है।

भारत में लॉन्च हुए ये आकर्षक स्मार्टफोन, कीमत 7,499 रु और 8,999 रुभारत में लॉन्च हुए ये आकर्षक स्मार्टफोन, कीमत 7,499 रु और 8,999 रु

कल्ट बियॉन्ड लॉन्च, कीमत और फीचर्स सब है खास

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के रियर पैनल में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी की है, किसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है।

कल्ट बियॉन्ड में 13मेगापिक्सल का में कैमरा दिया गया है, इसमें डूअल टोन एलईडी फ़्लैश भी दी गई है। फोन के फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, जिससे बेहतर सेल्फी ली जा सकती हैं। इस फोन की बैटरी 3000mAh की है, जो 25 घंटों का टॉक टाइम, 425 घंटों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Kult Beyond with Android 7.0 Nougat launched at Rs. 6,999; sale debuts on August 18. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X