13MP कैमरा व 4000mAh बैटरी वाले इस फोन की कीमत है 8,999

|

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के एक्सक्सूसिव ब्रांड Kult ने सोमवार को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में साल 2018 का अपना पहला स्मार्टफोन Kult Impulse लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने वोल्ट सपोर्ट के साथ 8,999 रुपए में पेश किया है।

इस स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी है, जो इस प्राइस कैटेगिरी में इस स्मार्टफोन का खास फीचर कहा जा सकता है। इस फोन की खऱीद पर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल कैशबैक ऑफर भी दे रही है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च ऑफर के बारे में।

13MP कैमरा व 4000mAh बैटरी वाले इस फोन की कीमत है 8,999

Kult Impulse पर लॉन्च ऑफर

कल्ट के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को खऱीदने पर भारती एयरटेल 2000 रुपए कैशबैक दे रही है। एयरटेल का कैशबैक ऑफर इंस्टेंट नहीं है, इसके लिए यूजर्स को 36 महीने तक तक रिचार्ज कराना होगा। कंपनी ग्राहकों को दो किस्तों में कैशबैक देगी।

इसके लिए कस्टमर्स को फोन खरीदने के बाद पहले 18 महीने में 3,500 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। जिसके बाद यूजर को 500 रुपए कैशबैक मिलेगा। इसके बाद अगले 18 महीनों में भी 3500 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, जिसके बाद यूजर को 1500 रुपए कैशबैक मिलेगा। ये कैशबैक यूजर के एयरटेल वॉलेट में आ जाएगा।

Kult Impulse के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कल्ट के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिसप्ले दिया है, जो 720 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। ये फोन 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्ले प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन की बड़ी स्क्रीन को पावर देने के लिए कंपनी ने इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी है।

कल्ट इंपल्स में मीडियाटेक MT6739 चिपसेट के साथ क्वाडकोर सीपीयू दिया है, जिसकी सर्वाधिक स्पीड 1.5GHz है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में PowerVR Rogue GE8100 जीपीयू दिया है।

कल्ट इंपल्स में 3 जीबी रैम दी गई है और ये फोन 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉइड 7.1.1 नॉगट आउट ऑफ द बॉक्स ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो अपडेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Detel D1 Dezire : जानिए दुनिया के पहले ब्लूटूथ-डाइलर फोन के बारे में सबकुछ

कल्ट के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का भी फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन का कैमरा डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले कल्ट के इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हैडफोन जैक, 4G LTE, वोल्ट, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए हैं। ये फोन चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon-exclusive brand Kult today announced its first smartphone in 2018, dubbed, the Kult Impulse in india at Rs 8999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X