रॉयल कार निर्माता कंपनी Land Rover ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, जानें कीमत औऱ फीचर्स

By Neha
|

लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बनाने के लिए Bullitt Group कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। एक्सप्लोर फोन के लॉन्च से पहले कहा जा रहा था कि कंपनी इसे MWC 2018 इवेंट में लॉन्च करेगी। लैंड रोवर ने इस फोन को 649 डॉलर यानी करीब 42,000 रुपए में पेश किया है। इस फोन का प्री ऑर्डर अप्रैल से कंपनी की वेबसाइट लैंड रोवर एक्सप्लोर पर किया जा सकेगा।

रॉयल कार निर्माता कंपनी Land Rover ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, जानें कीमत औऱ फीचर्स


लैंड रोवर कंपनी ने अगले हफ्ते बार्सिलोना में शुरू मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 से कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, लेकिन कंपनी इस फोन इस इवेंट में भी पेश करेगी। इसके बाद ये स्मार्टफोन 8 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच जिनीवा मोटर शो 2018 में भी प्रदर्शित किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि रग्ड एक्सप्लोर स्मार्टफोन दुनिया का अब तक का सबसे मजबूत स्मार्टफोन है।

Airtel के साथ मिलकर Motorola 3,999 रुपए में दे रहा है 4G स्मार्टफोनAirtel के साथ मिलकर Motorola 3,999 रुपए में दे रहा है 4G स्मार्टफोन

एक्सप्लोर रग्ड स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर की बात करें, तो ये खास तरह के पोगो पिन्स के साथ आता है, जिसके जरिए इस फोन को अलग-अलग पैक्स से अटैच किया जा सकता है और फोन को गिरकर टूटने, गुम होने और खराब होने से बचाया जा सकता है।

Google assistant की मदद से बिना टाइप किए भेजें व्हाट्सऐप मैसेज

इस स्मार्टफोन के साथ एक एडवेंचर पैक भी आता है, जो ट्रैवलिंग में यूजर्स के काफी काम आएगा। ये पैक एक प्रोटेक्टिव केस की तरह है, जो स्टेनलैस स्टील कार्बाइनर के साथ आता है। इस पैक में 3600mAh बैटरी बैकअप और GPS पैच एंटीना है। ये फोन बाइक के साथ भी अटैच किया जा सकता है, जिससे इसे आसानी से बाइक पर रखा जा सके। ये फोन 1.8 मीटर क्षमता के साथ वॉटरप्रूफ है और साथ ही किसी भी तरह के मौसम, टेंपरेचर,थर्मल शॉक और इंटेंसिव वाइब्रेशंस क्षमता के साथ है।

Honor 9 Lite क्यों है ऑल राउंडर स्मार्टफोन, यहां जानें Honor 9 Lite क्यों है ऑल राउंडर स्मार्टफोन, यहां जानें

ये फोन 4GB रैम और 64GBकी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसे कि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
premium car makers company Land Rover ne apna rugged smartphone Explore 649 dollars me launch kar diya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X