बैंगलोर में रास्‍ता नहीं पता तो बस एक एसएमएस कीजिए

|
बैंगलोर में रास्‍ता नहीं पता तो बस एक एसएमएस कीजिए

भारत का आईहब कहें जाने वाले बैंगलौर में अगर आप नए आए हैं तो जाहिर सी बात है, किसी नए शहर में आने जाने पर थोड़ी परेशानी तो उठानी ही पड़ती है। मगर आईटी हब बैंगलोर में अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्‍योंकि लेटलॉग नाम की एसएमएस सर्विस द्वारा आप आसानी से अपनी दिशा के बारे में पता लगा सकते हैं।

बस इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक एसएमएस करना पड़ेगा। अगर आपको बैंगलोर में कहीं जाना है मगर उसका रस्‍ता नहीं पता तो इसके लिए 9008890088 पर जगह का नाम एसएमएस करना होगा। लेटलॉग उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद सर्विस है जिनके फोन में जीपीएस की सुविधा नहीं दी गई है।

उदाहरण के तौर पर एमजी रोड से जया नगर बस स्‍टैंड जाने के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्‍स में Jayanagar 4th Block To MG Road लिखकर 90089008 पर एसएमएस करना होगा। डायरेक्‍शन के साथ लेटलॉग से सिनेमा हॉल, रेस्‍ट्रा, स्‍ट्रीट और पेट्रोल पंप के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है।आईडिया का नया प्‍लान 49 रुपए के रिचार्ज पर 55 रुपए टॉक वैल्‍यू

पिता ने फेसबुक पर अपनी सगी बेटी की डाली अश्लील फोटो

बीएसएनएल ने लांच किए दो नए ब्राडबैंड प्‍लान

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X