Asus 6z इंडिया में हुआ लॉन्च, जानिए इसके कुछ खास फीचर्स और कीमत

|

ताइवान की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Asus ने अपने फ्लैगशिप फोन Asus 6z को भारत में लॉन्च कर दिया है। Asus का ये एक हाई एंड स्मार्टफोन है जो फ्लिप सेल्फी कैमरा के साथ आता है। बुधवार दोपहर 12:30 बजे कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान भारतीय बाजार में अपने फोन को उतारा। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ खास-

Asus 6Zz इंडिया में हुआ लॉन्च, जानिए इसके कुछ खास फीचर्स और कीमत

नाम बदलकर मार्केट में हुआ पेश

जानकारी हो कि कंपनी अपने इस हैंडसेट को पहले ही यूरोप में पेश कर चुकी है। नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन का नाम पहले Asus Zenfone 6 था जिसको बदला गया और Asus 6Z के नाम से मार्केट में पेश किया गया। दरअसल, कुछ महीने पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने Zen और ZenFone ट्रेडमार्क वाले सारे प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया था जिसके बाद कंपनी को नाम बदलकर फोन को लॉन्च करना पड़ा।

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Asus का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में वनप्लस 7 प्रो, रेडमी के20 प्रो और गैलेक्सी एस10e जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ा मुकाबला देगा। बता दें कि Asus ने पिछले ही साल अपना Asus 5z हैंडसेट लॉन्च किया था और ऐसा माना जा रहा है कि Asus 6Z इसका अपग्रेडिड वर्ज़न है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका मोटराइज्ड फ्लिप सेल्फी कैमरा है जो कि इसके बैक कैमरा से फ्लिप होकर बनता है।

Asus 6Z के फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले-

स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एमोल्ड डिस्प्ले दी गई है जो FHD (फुल एचडी)+ रेज्यूलेशन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसमें IPS पैनल इस्तेमाल हुआ है और साथ ही ये बैजल लैस डिजाइन और फोन के दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है।

प्रोसेसर-

कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर दिया है।

रैम एंड स्टोरेज-

कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में तीन रैम वेरियंट ऑप्शन दिए हैं। इसका बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के पेश हुआ है और तीसरे में 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा-

स्मार्टफोन का हाईलाइट इसका फ्लिप कैमरा है। ये मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल से लैस है जिसका मतलब है कि इसका रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा दोनों एक ही है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया जिसका 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है और सेकेंडरी कैमरा में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दी गई है। ये लेजर असिसटेड ऑटोफोकस और ड्यूल फ्लैश से भी लैस है।

Asus 6Zz इंडिया में हुआ लॉन्च, जानिए इसके कुछ खास फीचर्स और कीमत

ओपरेटिंग सिस्टम-

Asus 6Z एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है और इसमें Asus का कस्टम यूजर इंटरफेस Zen UI दिया गया है।

बैटरी एंड कनेक्टिविटी

Asus 6Z में जान फूंकने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W Quick Charge 4.0 तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एसी (वाई-फाई 5), ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और जीपीएस दिए गए है।

इसके साथ ही कंपनी ने नए लॉन्च किए गए हैंडसेट में ड्यूल 5 मैग्नेट स्टीरियो स्पीकर भी पेश किए हैं जो Dual NxP smart amps के साथ आते हैं। वहीं, Asus 6Z में ड्यूल माइक और 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है।

कीमत और ऑफर

स्मार्टफोन की कीमत इसके तीनों अलग अलग वेरियंट के मुताबिक सेट की गई है। 6GB/64GB की कीमत Rs 31,999 है, 6GB/128GB वेरियंट की कीमत Rs 34,999 है और वहीं 8GB/256GB वेरियंट का प्राइस Rs 39,999 है।

अगर फोन पर ऑफर्स की बात करें तो कंपनी के फ्लैगशिप फोन कुछ ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। बता दें कि Asus 6z के सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 26 जून से शुरू हो जाएगी और फ्लिपकार्ट का 3999 रुपये का कॉम्पलिट मोबाइल प्रोटेक्शन 6z कस्टमर्स को सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus has launched its flagship phone Asus 6z in India. Asus's is a high end smartphone that comes with Flip Selfie camera. On Wednesday afternoon at 12:30 pm, the company launched its call in the Indian market during an event held in Delhi. Let's know some special about this smartphone-

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X