Lenovo Z6 Lite ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च

|

चाइनीज कंपनी Lenovo कंपनी ने कुछ समय पहले ही Lenovo Z6 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Lenovo Z6 Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 855 चिपसेट और क्वार्ड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं अब कंपनी ने चीन में Lenovo Z6 Lite (Z6 Youth) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

 
Lenovo Z6 Lite ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च

बता दें,वहीं, Lenovo Z6 Lite स्मार्टफोन ThinkPad के डिजाइन से इंस्पायर्ड किया गया है। कलर वेरिएंट की बात करें तो स्मार्टफोन को Midnight Black और Symphony Stardust के साथ लॉन्च किया गया है।

 

Lenovo Z6 Lite स्पेसिफिकेशन

Lenovo Z6 Lite स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.3-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन का रेज्यूलेशन 2340 x 1080 पिक्सल है जो HDR10 प्लेबैक को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटर नॉट डिस्ले को पेश किया गया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 10nm Qualcomm Snapdragon 710 SoC के साथ लॉन्च किया है।

बेहद खास:- Lok Sabha Election Result 2019: इन ऐप्स पर ऐसे देखे चुनाव के लाइव रिजल्टबेहद खास:- Lok Sabha Election Result 2019: इन ऐप्स पर ऐसे देखे चुनाव के लाइव रिजल्ट

यह Kryo 360 CPU और Adreno 616 GPU के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो Lenovo Z6 Lite स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 4GB + 64GB और 6GB + 64GB, वहीं, 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। हालांकि स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप को पेश किया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16MP, सेकेंडरी कैमरा 5MP और 8MP का टेलीफोटे सेंसर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो फोन में 4,050mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S vs Redmi Note 7 Pro: 48 MP से लैस दो कम कीमत वाले स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S vs Redmi Note 7 Pro: 48 MP से लैस दो कम कीमत वाले स्मार्टफोन

कीमत की बात करें तो Lenovo Z6 Lite के 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1199 CNY (करीब 12,000 रुपये) है। 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 1399 CNY (करीब 14,000 रुपये) है। वहीं, 128GB वाले की कीमत 1699 CNY (करीब 17,000 रुपये) है। स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर के लिए 28 मई से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese company Lenovo company had launched Lenovo Z6 Pro smartphone shortly before. The Lenovo Z6 Pro smartphone was launched with Snapdragon 855 chipset and Quad Camera setup. At the same time, the company has launched the Lenovo Z6 Lite (Z6 Youth) smartphone in China.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X