Honor 8C और Honor Band 4 की लॉन्चिंग, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

|

हुवावे का ई-ब्रांड ऑनर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन को Honor 8C के नाम से जाना जाएगा। अपने स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए कंपनी ने अपनी तैयारी कर ली है। जिसे 29 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, खबर है कि ऑनर अपने स्मार्टफोन के साथ वियरेबल फिटनेस ट्रैकर भी लॉन्च करने वाली है। Honor 8C की तरह Honor Band 4 को भी अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव बेचा जाएदा। अमेजन इंडिया पर इस स्मार्टफोन का टीज़र भी पहले ही चल चुका है।

Honor 8C और Honor Band 4 की लॉन्चिंग, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

आज होने वाले लाइव स्ट्रीमिंग को Honor कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। हमने आपको लाइव स्ट्रीमिंग दिखाने के लिए यहां वीडियो लिंक भी पेस्ट किया है। इसे देखने के लिए आप यहां क्लिक करें:-

इस लाइव स्ट्रीमिंग को फेसबुक पर देखने के लिए यहां क्लिक करें:-

Honor 8C और Honor Band 4 के लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को आप ऑनर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए भी देख सकते हैं। ट्विटर के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें:-

Honor 8C स्पेसिफिकेशन

Honor 8C स्मार्टफोन की बात की जाए तो फोन 6.26-inch नॉच HD+ display के साथ आ सकता है। वहीं फोन में Snapdragon 632 chipset, 4GB RAM और 32GB /64GB स्टोरेज का ऑप्शन हो सकता है। फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। साथ ही एक सेंसर 13MP का और दूसरा सेंसर 2MP का हो सकता है। बता दें, फोन में सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन EMUI 8.2 पर काम करेगा। फोन में 4,000mAh बैटरी शामिल होगी।

Honor Band 4: फीचर्स और प्राइस

यह कंपनी का नया फिटनेस वियरेबल ट्रैकर है जिसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। बैंड में 0.95-inch एमोलेड पैनल के साथ 2.5D कर्व ग्लास है। वहीं, फोन के फ्रंट में सर्कुलर होम बटन दिया गया है। बता दें, Honor Band 4 डिवाइस ऑनर बैंड 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। कंपनी दावा करती है कि इस फिटनेस ट्रैकर में आपको 6 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें 100mAh की बैटरी दी गई है।

बता दें, चीन में Honor Band 4 की कीमत RMB 199 (लगभग Rs 2,000) तय की गई है। भारत में यह बैंड साफ तौर पर शाओमी के Mi Band 3 को टक्कर देगा। साथ ही Honor Band 4 वॉटर रेसिस्टेंट और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आता है। बता दें, Honor Band 4 ब्लूटूथ v4.2 और NFC सपोर्ट करेगा। इसमें 6 एक्सिस gyroscope है जो आपको स्टैप्स को ट्रैक करता है।

Best Mobiles in India

English summary
Honor is ready to launch your new smartphone Honor 8C. Which will be launched on November 29. Honor is also launching a Variable Fitness Tracker with its Smartphone. Like Honor 8C, Honor Band 4 will also be sold exclusively on Amazon India. To view both of these live streams, click the link in the article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X