4,499 रुपए के इस स्‍मार्टफोन में मिलेंगी 21 भाषाएं

By Rahul
|

लावा ने बजट स्‍मार्टफोन की रेंज में नया स्‍मार्टफोन उतारा है जिसमें 21 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। लावा आईरिस 465 कब तक बिक्री के लिए बाजार में उपलब्‍ध होगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है, ड्युल सिम बेस लावा आईरिस 465 से पहले कंपनी आईरिस 402 ई लांच कर चुका है जिसमें 10 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया था।

इंटेक्‍स एक्‍वा स्‍टार एल, लॉलीपॉप ओएस वाला पहला स्‍मार्टफोन हुआ लांचइंटेक्‍स एक्‍वा स्‍टार एल, लॉलीपॉप ओएस वाला पहला स्‍मार्टफोन हुआ लांच

इसके अलावा आईरिस 465 में एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है। फोन की स्‍क्रीन 4.5 इंच की है जो 480x854 पिक्‍सल सपोर्ट करती है, 512 एमबी रैम के साथ इसमें ड्युल कोर प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट की स्‍पीड देता है। 4 जीबी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

4,499 रुपए के इस स्‍मार्टफोन में  मिलेंगी 21 भाषाएं

फोन के कैमरा फीचर पर नजर डालें तो फोन में 3.2 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लिड फ्लैश के साथ दिया गया है सेकेंडरी कैमरा 0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। फोन के कैमरे में फेस रिकॉग्‍नाइजेशन, पैनोरमा, जियो टैगिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। कनेक्‍टीविटी के लिए आईरिस 465 में 3जी, जीपीआरएस, वाईफाई, वाईफाई, माइक्रोयूएसबी, ब्‍लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lava has launched the Iris 465 smartphone, which is now listed on the company's site at a price of Rs. 4,499.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X