4,599 रुपए के इस फोन में है ऐसा फीचर जो कई कीमती फोन में नहीं!

By Agrahi
|

लावा ने अपने दो शानदार बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों नए स्मार्टफोन लावा ए68 और लावा ए32 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। कंपनी ने फिलहाल दोनों की उपलब्धता पर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद ही यह जल्द ही खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। लावा ए68 की कीमत 4,599 रुपए और लावा ए32 की कीमत 2,999 रुपए है।

 

भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो एफ1एस, जानें इसकी 10 खास बातें!भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो एफ1एस, जानें इसकी 10 खास बातें!

अपने इन स्मार्टफोन के साथ लावा ने बजट स्मार्टफोन यूज़र को टारगेट किया है, जो कि कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन चाहते हैं। बजट स्मार्टफोन में वैसे तो ज्यादा कुछ खास नहीं होगा, हालांकि लावा के ये स्मार्टफोन काफी अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं।

जानिए कैसे काम करता है रेडमी प्रो का ड्यूल कैमराजानिए कैसे काम करता है रेडमी प्रो का ड्यूल कैमरा

आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और खासियत-

डिस्प्ले

डिस्प्ले

लावा ए68 स्मार्टफोन में 4.5 इंच डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 480*800 पिक्सल है। वहीं ए32 में 4इंच की स्क्रीन है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

लावा ए68 में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है और लावा ए32 में 1 गीगाहर्ट्ज़ सिंगल-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

लावा ए68 बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। जिससे फोन में कई नए फीचर्स जुड़ते हैं। वहीं लावा ए32 एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर काम करता है।

स्टोरेज
 

स्टोरेज

लावा ए68में 1जीबी की रैम है जबकि लावा ए32 में 256 एमबी रैम दी गई है। ए68 में आपको जहां 8जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलती है वहीं ए32 में 512एमबी इंटरनल मैमोरी है।

कैमरा

कैमरा

लावा ए68 में 5मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। जबकि लावा ए32 में 2मेगापिक्सल का रियर और 0.3मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

लावा ए68 में वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी है तो लावा ए32 में कनेक्टिविटी के लिए 3जी के अलावा यह फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ वी2.1 सपोर्ट दिया है।

बैटरी

बैटरी

लावा ए68 में 1750 एमएएच पॉवर की बैटरी है। जबकि ए32 फोन में 1500 एमएएच की बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lava launched budget smartphone A32 and A68 starting at rupees 2999. It comes with android marshmallow.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X