7,799 रुपए में आ गया नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन "आईरिस फ्यूल"

By Rahul
|

इंडियन हैंडसेट मेकर लावा ने आईरिस सीरीज का एक और मॉडल फ्यूल बाजार में लांच कर दिया है। लावा आईरिस फ्यूल नाम के नए एंड्रायड फोन को 7,799 रुपए में आप खरीद सकते हैं। लावा के इंटरनेशनल चेयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्‍टर हरीओम रॉय ने नए फोन के बारे में जानकारी देते हुए कहा , फोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्‍सा है जिसमें हम ढेरों काम करते हैं।

7,799 रुपए में आ गया नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन 'आईरिस फ्यूल'

नए फोन की बैटरी काफी पॉवरफुल हैं यानी आपको इसके साथ पॉवरबैंक लेकर चलने की कोई जरूरत नहीं। लावा की फ्यूल सीरीज के अंदर आने वाले समय में कुछ और मॉडल उतारेजाएंगे। फिलहाल इस सीरीज के अंदर पहला मॉडल फ्यूल 50 लांच किया गया है। एंड्रायड ओएस पर रन करने वाले इस फ्यूल 50 में 3,000 एमएएच बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 1.5 दिनों का बैटरी बैकप देती है।

7,799 रुपए में आ गया नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन 'आईरिस फ्यूल'

इसके साथ इसमें 5 इंच की स्‍क्रीन, 8 मेगापिक्‍सल ऑटोफोकस कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी जिसे 32 जीबी तक मैमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में 1.3 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lava International has launched its latest affordable smartphone - the Iris Fuel 50 today in India. One of the major highlights of the phone is that it comes powered by a massive 3000 mAh battery pack, which according to the company will last for 1.5 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X