देश का पहला 'डिजाइन इन इंडिया' फोन लॉन्च, कीमत 1,499 रुपए

By Neha
|

स्वदेसी फोन निर्माता कंपनी लावा ने अपने ब्रांड के साथ में डिजाइन इन इंडिया की मुहिम शरू की है। इस मुहिम के तहत कंपनी ने देस का पहला डिजाइन इन इंडिया फीचर फोन Lava Prime x लॉन्च किया है। बता दें कि लावा की "डिजाइन इन इंडिया" मुहिम के तहत देश में ही डिजाइन किए गए मोबाइल फोन को लॉन्च किया जाएगा।

लावा प्राइम x एक बजट फीचर फोन है, जिसे कंपनी ने 1499 रुपए कीमत के साथ पेश किया है। लावा का ये फीचर फोन दमदार बैटरी लाइफ और स्लिम डिजाइन के साथ आता है।

देश का पहला 'डिजाइन इन इंडिया' फोन लॉन्च, कीमत 1,499 रुपए


लावा प्राइम x के लॉन्च के मौके पर लावा इंटरनेशनल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हरि ओम राय ने कहा, "डिजाइन इन इंडिया पहल भारत को मोबाइल फोन निमार्ण के लिए ग्लोबल हब बनाने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण मील के पत्थर में से एक है। पिछले 6 सालों में लावा ने मोबाइल डिजाइन करने की क्षमता और विशेषज्ञता हासिल की है, जिसने 'डिजाइन इन इंडिया' को कामयाब बनाने में मदद की। मुझे हमारे भारतीय इंजीनियरों पर गर्व है, जिन्होंने न केवल पहला 'डिजाइन इन इंडिया' फोन तैयार किया, बल्कि एक ऐसा मोबाइल बनाया जो इस पहल की एक सच्ची पहचान है।"

650mAh बैटरी के साथ 399 रुपए में Detel D1+ लॉन्च650mAh बैटरी के साथ 399 रुपए में Detel D1+ लॉन्च

Asus ZenFone AR : ये है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का भविष्य

लावा कंपनी ने इस फोन के लॉन्च पर कहा है, "लावा का 'प्राइम X' फोन 1499 रुपए की कीमत में उपलब्ध है, जो 17 दिनों के अविश्वसनीय बैटरी के स्टैंडबाय टाइम के साथ अपनी कैटेगरी में सबसे पतला फोन है।" लावा का यह फोन 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक, ये फोन 17 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है, इसके अलावा फोन में शानदार ऑडियो क्वालिटी दी गई है। कंपनी इस फोन के साथ में दो साल की वारंट देती है।

इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमेंलावा Prime X के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 1.8-इंच का डिसप्ले दिया गया है, जो 128×160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन के रियर में वीजीए कैमरा भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 800एमएएच की बैटरी दी गई है।

इस फोन में डुअल सिमकार्ड स्लॉट दिया गया है और ये फोन 2जी और 3जी नेटवर्क सपोर्ट करता है। इस फोन में वीजीए कैमरा भी मौजूद है। वहीं 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। लावा Prime X में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने वाइट गोल्ड और ब्लू सिल्वर कलर वेरियंट में लॉन्च किया है।

कंपनी ने इस फोन को डिजाइन इन इंडिया मुहिम के साथ जोड़कर लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि इस फोन की तैयारी काफी पहले से की जा रही थी और कंपनी ने 2016 में भारतीय डिजाइनर्स और इंजीनियर्स को हायर कर टीम तैयार की थी, जो नोएडा स्थित डिजाइन सेंटर में फोन पर काम कर रही थी। डिजाइनर्स को एक साल चीन में ट्रेनिंग भी दी गई है।

8,900 रुपए में फेस अनलॉक फीचर और 13MP कैमरा के साथ LG aristo 2 लॉन्च8,900 रुपए में फेस अनलॉक फीचर और 13MP कैमरा के साथ LG aristo 2 लॉन्च

कंपनी का कहना है कि भारत में फीचर्स फोन की हमेशा से डिमांड रही है और ये फोन बजट में फीचर फोन खरीदने और इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। डिजाइन इन इंडिया स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने कहा कि इस साल अक्टूबर तक कंपनी देश का पहला डिजाइन इन इंडिया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
india ki mobile phone maker company Lave ne design in india Campaign ke sath desh ka pahla design in india feature phone 1499rs me launch kiya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X