Huawei Y6 Prime (2019) के बारे में जानिए कुछ खास बातें

|

आखिरकार चीनी स्मार्टफोन मेकर और टेलीकम्यूनिकेशन दिग्गज हुवावे ने अपना लेटेस्ट Y सीरीज स्मार्टफोन Y6 Prime (2019) लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस काफी समय से चर्चा में था। बता दें, स्मार्टफोन काफी हद तक हुवावे के Y6 (2019) से मिलता जुलता है। दोनों ही स्मार्टफोन में नाम और कुछ इंटर्नल हार्डवेयर का फर्क देखा जा सकता है।

Huawei Y6 Prime (2019) के बारे में जानिए कुछ खास बातें

Y6 Prime (2019) स्पेसिफिकेशन

हुवावे ने अपने हाल ही में लॉन्च किए Y6 Prime (2019) में 6.09-इंच की LCD डिस्प्ले को पेश किया है। जो HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसी के साथ स्मार्टफोन को MediaTek Helio A22 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जो LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बता दें, स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा के साथ एक "सेल्फी टोनिंग फ्लैश 2.0" भी दिया गया है, जिसे प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ छुपाया गया है। स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस में माइक्रोUSB पोर्ट के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। वहीं, डिवाइस एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड EMUI 9.0 के साथ आता है। Y6 Prime (2019) में 3,020mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को "Midnight Black", "Sapphire Blue" और "Amber Brown" कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को पाकिस्तान में 21,499 पाकिस्तानी रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
After all, Chinese smartphone maker and telecommunications giant Huawei has launched its latest Y series smartphone Y6 Prime (2019). This device was in discussion for a long time. Please tell, the smartphone is very similar to Y6 (2019) of HUVA. The difference between name and some internal hardware can be seen in both smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X