2019 में रियलमी के तीन बेहतरीन स्मार्टफोन ने शाओमी स्मार्टफोन को दी जबरदस्त टक्कर

|

भारत में मिडरेंज स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं मिडरेंज में सबसे चर्चित स्मार्टफोन कंपनी इस वक्त शाओमी है। शाओमी कंपनी ने एक के बाद एक लगातार मिडरेंज स्मार्टफोन को काफी सारी खूबियों के साथ पेशकर भारत में काफी अच्छी पहचान बना ली है। इसी कारण से भारत में इस वक्त सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी शाओमी ही है।

2019 में रियलमी के तीन बेहतरीन स्मार्टफोन ने शाओमी स्मार्टफोन को दी जबरदस्त टक्कर

इस वक्त शाओमी कंपनी को अगर कोई टक्कर देने में सक्षम है तो वो रियलमी स्मार्टफोन कंपनी है। हालांकि रियलमी कंपनी ने पिछले साल ही भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। रियलमी कंपनी को भारत में आए सिर्फ एक साल ही हुए हैं लेकिन कंपनी के मिडरेंज स्मार्टफोन ने भारत में काफी अच्छा नाम कमाया है। रियलमी कंपनी ने भी अपने सभी स्मार्टफोन को मिडरेंज प्राइस सेंगमेंट में ही रखा और ज्यादा से ज्यादा फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लैस करने की कोशिश की है।

रियलमी कंपनी के स्मार्टफोन से भारतीय यूजर्स काफी आकर्षित हो रहे हैं। यूजर्स को शाओमी के अलावा एक अच्छा विकल्प मिल रहा है। दोनों कंपनियां लगातार कोई ना कोई स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। अगर हम इस साल 2019 की बात करें तो रियलमी कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। आइए हम आपको एक-एक कर इन तीनों नए रियलमी स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं।

Realme 3
 

Realme 3

इस साल रियलमी कंपनी ने सबसे पहले रियलमी 3 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 4 मार्च 2019 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें:- गेमिंग का नया और शानदार स्मार्टफोन इंडिया में हुआ लॉन्चयह भी पढ़ें:- गेमिंग का नया और शानदार स्मार्टफोन इंडिया में हुआ लॉन्च

फोन का बेस मॉडल 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसे 8999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, स्मार्टफोन का टॉप मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 10999 रुपये है।

स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। Realme 3 स्मार्टफोन की बिक्री 12 मार्च से शुरू कर दी थी।

Realme 3 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने हैंडसेट को यूनिबॉडी डिजाइन और ग्रेडिएंट कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 6.3-inch की HD+ (1520×720 pixels) डिस्प्ले दी गई है। जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दी गई है।

वहीं, Realme 3 में MediaTek Helio P70 SoC को पेश किया गया है। जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.1GHz है। स्मार्टफोन को Dynamic Black, Radiant Blue और Black कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 13MP+2MP के ड्यूल सेटअप के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 सीरीज: 129 दिनों में बिके एक करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 सीरीज: 129 दिनों में बिके एक करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन

वहीं, Realme 3 का कैमरा PDAF फास्ट फोकसिंग, नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR और पोर्टेट मोड को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए AI सपोर्ट वाला 13मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दें, फोन का फ्रंट कैमरा f/2.0 अर्पचर, HDF सपोर्ट और AI ब्यूटिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। Realme 3 स्मार्टफोन ColorOS 6.0 के साथ लॉन्च किया गया है। जो एंड्रॉयड पाई पर चलता है।

Realme 3 स्मार्टफोन में 4,230mAh बैटरी दी गई है। वहीं, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ 4G VoLTE support, वाई-फाई, OTG और ब्लूटुथ 4.2 जैसे फीचर्स पेश किए गए हैं। वहीं स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Realme C2

Realme C2

Realme 3 को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने 2019 में अपना दूसरा स्मार्टफोन Realme C2 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल के Realme C1 के अपग्रेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया था। Realme C2 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 2+16GB और 3+32 GB स्टोरेज मौजूद है।

कीमत की बात करें तो 2+16GB वाले स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, 3+32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को 15 मई, 2019 से बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने 22 अप्रैल को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें:- 2019 में लॉन्च हो चुके मिडरेंज वाले शाओमी के बेहतरीन रेडमी स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- 2019 में लॉन्च हो चुके मिडरेंज वाले शाओमी के बेहतरीन रेडमी स्मार्टफोन

Realme C2 स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे Smudge Free Design के साथ लॉन्च किया है। जो डायमंड कट डिजाइन को पेश करता है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर शामिल हैं। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में लैजर कट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। फोन के बैक में तीन लेयर पेंटिंग, Shining Pearl Particle, Complex Reflection effects मिलता है।

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.1 (15.5cm) Drewdrop फुल स्क्रीन दी गई है। जो HD Resolution के साथ आती है। स्क्रीन का रेशियो 19.5:9 है। जो पतली बेजल के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4000 mah की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 8 कोर Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। जो 12nm 2.0 Ghz के साथ आता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल स्लोट के साथ डुअल VolTE दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल के साथ आता है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मैगापिक्सल के साथ मौजूद है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme C2 स्मार्टफोन में Color OS 6.0 के साथ एंड्रायड 9.0 दिया गया है। इसी के साथ फोन में Al फेशियल अनलॉक फीचर दिया गया है। बता दें, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 480पी स्लो मोशन फीचर को पेश किया है।

Realme 3 Pro

Realme 3 Pro

इस साल यानि 2019 में Realme 3 और Realme C2 के बाद कंपनी ने अपना तीसरा स्मार्टफोन Realme 3 Pro लॉन्च किया। इस फोन को भी कंपनी ने 22 अप्रैल को ही लॉन्च किया था। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

बता दें, कंपनी के पहला वेरिएंट 4 जीबी+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसे 13,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं फोन के दूसरा वेरिएंट 6 जीबी+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जो 16,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इस नए स्मार्टफोन को 29 अप्रैल,2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है। जिसमें नाइट्रो ब्लू, लाइटनिंग पर्पल, कार्बन ग्रे कलर ऑप्शन शामिल हैं। Realme 3 Pro को Le Mans- Inspired Speedway Design के साथ पेश किया गया है, जो फोन में Oblique Gradient Effect को पेश करता है। वहीं फोन में 82 लाइन कर्व मौजूद है, जो स्मार्टफोन को एक शानदार लुक देते हैं।

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो Realme 3 Pro को 6.3 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 2340*1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। वहीं, फोन में 90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ काफी पतली बेजल दी गई है। फोन को कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।

कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल के साथ आता है, जो सोनी के IMX519 कैमरा लेंस से लैस है। वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

यह भी पढ़ें:- शाओमी स्मार्टफोन में आने वाले एड से हो परेशान, इस टिप्स से समस्या को होगा समाधानयह भी पढ़ें:- शाओमी स्मार्टफोन में आने वाले एड से हो परेशान, इस टिप्स से समस्या को होगा समाधान

कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन अल्ट्रा एचडी मोड, एआई ब्यूटिफिकेशन, एडवांस सेल्फी प्रो एल्गोरिद्म, बुके इफेक्ट, अल्ट्रा एचडी मोड, स्पीड शोट, नाइटस्कैप मोड, स्लो मोशन फोटोग्राफी मोड के साथ आता है।

बता दें, फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। जो एंड्रायड 9.0 पाई के साथ कलर ओएस 6.0 पर बेस्ड है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है, जो माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन को खासतौर पर गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किया गया है। इस स्मार्टफोन में गेम खेलने पर यूजर्स को एक अलग एक्सपिरियंस मिलेगा, जो आजतक शायद इस सेगमेंट वाले स्मार्टफोन में देखा नहीं गया होगा।

यह भी पढ़ें:- 28 मई को लॉन्च होगा शाओमी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20यह भी पढ़ें:- 28 मई को लॉन्च होगा शाओमी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20

स्मार्टफोन में Qualumm Snapdragon 710 AIE चिपसेट यूजर्स को एक लैच फ्री एक्सपिरियंस देगा। Realme 3 Pro में जीपीयू के साथ Adreno 616 के साथ फास्टर ग्राफिक रेंडरिंग गेमिंग कैपेब्लिटि दी गई है। कंपनी ने इस बार वॉल्यूम पर ज्यादा फोकस किया है। जिसके चलते स्मार्टफोन में सुपर लिनियर के साथ स्मार्ट पॉवर एम्पिलिफायर दिया गया है। जो वॉल्यूम को दोगुना बढ़ाने का काम करता है।

बैटरी की बात करें तो फोन में 4045mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें, ग्राहकों को फोन के बॉक्स में 20W VOOC 3.0 चार्जर भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन CABC मोड को भी सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
At present, if any company is able to compete with the company, then he is a real smartphone company. If we talk about 2019 this year, Reality Company has launched three smartphones. Let us tell you about these three new Realm smartphones one by one.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X