जानें Jio कैसे आपके मानसून मौसम को बनाएगा खास

By Devesh
|

टेलीकॉम इंडस्ट्री में इस वक्त सबसे ज्यादा ऑफर्स देने वाली कंपनी भारतीय बाजार में रिलायंस जियो ही है। जियो कंपनी ने जो सिलसिला पिछले एक-डेढ़ साल पहले शुरू किया था, वो अभी भी जारी है। जियो लगातार कुछ ना कुछ ऑफर्स अपने ग्राहकों के लिए लाते रहती है। इस बार कंपनी ने अपनी 41वीं AGM में कई घोषणाएं की है। जिसमें से सबसे बड़ी घोषणा जियो फोन 2 को लेकर थी। जियो फोन 2 को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा।

 
जानें Jio कैसे आपके मानसून मौसम को बनाएगा खास

अब उम्मीद है कि जियो कोे इस नए स्मार्टफोन के साथ-साथ एक मानसून ऑफर भी पेश किया जाएगा। तो आइए आपको बताते हैं जियो फोन के मानसून हंगामा ऑफर के बारे में बताते हैं। जियोफोन "मॉनसून हंगामा ऑफर" का लाभ किसी भी कंपनी का फीचर फोन उपयोग करने वाले ग्राहक उठा सकते हैं। यह ऑफर केवल जियोफोन के मौजूदा मॉडल पर ही उपलब्ध है। (यानी जियोफोन के उस मॉडल पर जो अभी मार्किट में उपलब्ध हैं।)

 

501 रुपये की प्रभावी प्रवेश लागत पर ग्राहक अपने मौजूदा फीचर फोन को 21 जुलाई, 2018 से जियोफोन (मौजूदा मॉडल) के साथ बदल सकते हैं। इस प्रकार जियोफोन की प्रभावी प्रवेश लागत 1500 रुपये से घटाकर 501 रुपये कर दी गई है। जियोफोन के दोनों मॉडल्‍स पर व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब चलेगा। लोकप्रिय एप्स, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब 15 अगस्त 2018 से जियोफोन के दोनों मॉडलों पर उपलब्ध हो जाएंगे।

जियो मॉनसून हंगामा ऑफर का फायदा 21 जुलाई से उठाया जा सकेगा। ग्राहकों को पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए नए जियो फोन को पाने के लिए अपना पुराना फीचर फोन एक्सचेंज करना होगा। बता दें कि रिलायंस का जियो फोन काईओएस पर चलता है और 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है।

मुकेश अंबानी ने मेजबानी में Jio Monsoon Hungama ऑफर की घोषणा की, जिसके चलते आप चाहें तो अपना पुराना जियो फोन और 500 रुपये देकर नया जियोफोन 2 खरीद सकते हैं। यह ऑफर 21 अगस्त से लागू किया जाएगा। जियोफोन 2 लॉन्च करने के साथ कंपनी ने आज जियो गीगा फाइबर को लॉन्च करने की बात कही है। इस हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड से आप अल्ट्रा एचडी मूवीज़ के साथ एचडी वीडियो, कॉन्फ़्रेंस कॉल करने का आंनद घर बैठे भी ले पाएंगे। जियो गीगा फाइबर की रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Mukesh Ambani announced the Jio Monsoon Hungama offer in the host, so if you want you can buy his old live phone and 500 rupees and buy a new Geophone 2. This offer will be implemented from July 21st. With the launch of Geophone 2, the company has talked about launching Geo Giga Fiber today.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X