जानिए पेटीएम, गूगल पे और भीम ऐप से एक दिन में कितने ट्रांजैक्शन होंगे

|

स्मार्टफोन आने के बाद कई ऐप्स को लाया गया। जो हमारे हर दिन काम आते हैं। यहां तक की पैसों से संबंधित कामों के लिए भी हमारे पास काफी सारे ऐप्स हैं। इन ऐप्स में आए दिन सुधार किया जाता है। जिससे यूजर्स को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। पेटीएम और भीम ऐप्स इन्हीं ऐप्स में से एक है। इन ऐप्स के जरिए बिना किसी परेशानी के पैसोंं का लेन-देन काफी आसानी से किया जाता है।

जानिए पेटीएम, गूगल पे और भीम ऐप से एक दिन में कितने ट्रांजैक्शन होंगे

बता दें, कुछ दिनों पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मोबाइल वॉलेट और बैंक अकाउंट की UPI के जरिए इंटर ऑपरेबिलिटी की गाइडलाइंस जारी की है। जिसके चलते यूपीआई के जरिए सही तरीके से ट्रांजैक्शन की जा सके इसलिए इसकी लिमिट में कुछ बदलाव किया गया था। वहीं, अब नेशनल पेमेंट कॉरपरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 24 घंटे में होने वाली ट्रांजैक्शन की संख्या कम कर दी है। जिसके चलते केवल 24 घंटे के भीतर एक अकाउंट से सिर्फ 10 ही ट्राजैंक्शन ही की जा सकेगी। बता दें, अभी paytm, google pay और भीम जैसे ऐप यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन की सुविधा यूजर्स तक पहुंचाते हैं।

ट्रांजैक्शन की लिमिट तय

वहीं इससे पहले NPCI ने p2p 20 ट्रांजैक्शन की लिमिट को तय किया था। हालांकि अगर आप किसी दुकानदार को पेमेंट करते हैं उस पर ये लिमिट लागू नहीं की जाएगी। वहीं, अगर आप अपने किसी दोस्त को पैसा ट्रांसफर करेंगे तो इस लिमिट को लागू किया जाएगा। बता दें, एक रिपोर्ट के अनुसार यूपीआई के जरिए अगस्त में 31.2 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- 2023 तक डिजिटल पेमेंट एक ट्रिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बनने के लिए है तैयारयह भी पढ़ें:- 2023 तक डिजिटल पेमेंट एक ट्रिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बनने के लिए है तैयार

वहीं, जुलाई के मुकाबले यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या में अगस्त महीने में 32% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जुलाई महीने में 23.56 करोड़ ट्रांजैक्शन दर्ज हुए थे। बता दें, सितंबर में यूपीआई के जरिए 30 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए थे। जिसमें ट्रांजैक्शन की वैल्यू 5,292 करोड़ रुपये थी। वहीं इस साल अगस्त में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए 54,000 करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया है। बढ़ती ट्रांजैक्शन के चलते इस लिमिट को तय किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A few days ago, the Reserve Bank of India (RBI) issued guidelines for interoperability through mobile wallet and bank account UPI. Because of which the transaction could be done properly through the UPI, there was some change in its limit. That's why only ten transasunctions can be done from an account within 24 hours.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X