TRENDING ON ONEINDIA
-
पुलवामा हमला: सुरक्षाबलों से डरे जैश ने बदली रणनीति
-
पाक को जोर से लगेगा 200% का झटका, सिमट जाएगा सीमेंट कारोबार
-
पॉप-अप कैमरा और प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में Xiaomi
-
दूध के साथ कभी न खाएं नमकीन चीजें
-
पुलवामा हमला: अजय देवगन का फैसला- पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे 'टोटल धमाल'
-
टीम इंडिया में वापसी को लेकर क्या है साहा का प्लान, जानें
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
Jio, Voda या Airtel, जानिए और चुनिए अपना सबसे बेहतर प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो ने 2016 में भारतीय बाजार में कदम रखा। रिलायंस जियो टैरिफ प्लान डिपार्टमेंट में सबसे आगे हैं। बता दें, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी ने जनवरी 2018 में अपनी टैरिफ लाइनअप को वापस ताज़ा कर दिया था, लेकिन फिर भी यह उद्योग में सबसे अच्छी योजनाएं पेश कर रहा है।
रिलायंस जियो की मासिक प्रीपेड रिचार्ज प्लान 799 रुपये से शुरू होती है। जो यूजर्स को कुल 140 जीबी का डेटा लाभ प्रदान कर रही है। जिसमें प्रति दिन 5 जीबी डेटा दिया जाता है। जियो के इस प्लान को शुरू करने के ठीक बाद ही एयरटेल और वोडाफोन जैसे मौजूदा दूरसंचार भी इसी तरह की कीमत के प्लान को लॉन्च करके लीग में शामिल हो गए हैं। हालांकि दोनों ही कंपनियां अपने यूजर्स को जियो जितना लाभ नहीं पहुंचा पा रही है।
जियो के 799 रुपये वाले प्लान की लाभ और वैधता
जियो की 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को भारी डेटा उपलब्ध कराना है। साथ ही यह प्लान यूजर्स को वॉयस कॉलिंग और एसएमएस का भी लाभ प्रदान करता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रति दिन 5 जीबी का 4 जी डेटा दिया जाता है। जियो अपने यूजर्स को बिना किसी एफयूपी सीमा के अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्रदान रहा है।
साथ ही यूजर्स को प्रति दिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। बता दें यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इतना ही नहीं, प्लान के साथ जियो यूजर्स लाइव टीवी स्ट्रीमिंग के लिए जियो टीवी, फिल्मों और लेटेस्ट मूवी ट्रेलरों के लिए जियो सिनेमा, लेटेस्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए जियोम्यूजिक और जियो ऐप्स के लिए मुफ्त सदस्यता का भी आनंद ले सकते हैं।
Jio 799 प्रीपेड प्लान बनाम Vodafone 799 प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के 799 रुपये के प्लान पेश करने के कुछ समय बाद ही वोडाफोन ने भी इसी कीमत में अपना प्लान भी पेश कर दिया था। हालांकि वोडाफोन के प्लान में यूजर्स को कम डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। वोडाफोन यूजर्स को 799 रुपये का रिचार्ज करने पर वॉयस कॉल्स और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 4.5 जीबी दैनिक डेटा दिया जा रहा है।
वहीं, वोडाफोन प्रति दिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1000 मिनट तक वॉयस कॉल कैप कर रहा है। इसके अलावा, वोडाफोन का प्लान जियो के प्लान की तरह पूरे देश में मान्य नहीं है। यह केवल 4 जी सर्कल में लागू है। प्लान के चलते वोडाफोन यूजर्स को वोडाफोन प्ले की मुफ्त सदस्यता मिलती है, लेकिन रेड पोस्टपेड प्लान के विपरीत, यूजर्स को अमेजन प्राइम मेंबरशिप नही दी जी रही है।
Jio 799 प्लान बनाम Airtel 799 प्लान
वोडाफोन और जियो की तरह, भारती एयरटेल दूरसंचार सेवा प्रदाता भी अपनी सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में 799 रुपये के प्लान की पेशकश कर रहा है।एयरटेल का 799 प्रीपेड रिचार्ज वोडाफोन और जियो ऑपरेटरों की तुलना में कम डेटा लाभ प्रदान करता है। बता दें, एयरटेल प्रति दिन 4 जीबी डेटा प्रदान कर रहा है, जो कुल मिलाकर 112 जीबी डेटा बनता है।
यह डेटा जियो के कुल 140 जीबी डेटा लाभ से कम है। एयरटेल 28 दिनों की अवधि के लिए बिना किसी एफयूपी सीमा के असीमित वॉयस कॉल के साथ प्रति दिन 100 एसएमएस भी दे रहा है। प्लान में एयरटेल टीवी, विंक म्यूजिक और 51 रुपये के मुफ्त अमेजन पे गिफ्ट कार्ड की मुफ्त सदस्यता दी जा रही है।