लेनोवो उतारेगा 10000 रुपए से कम कीमत में 4जी स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

लेनोवो इंडियन मार्केट में नया 4जी स्‍मार्टफोन उतारने वाला है, 7 अप्रेल को होने वाले इवेंट के दौरान लेनोवो A7000 4जी हैंडसेट पेश करेगा, उम्‍मीदकी जा रही है A7000 हैंडसेट 10000 रुपए से कम कीमत में उतारा जाएगा। इससे पहले कंपनी ए 6000 बाजार में उतार चुकी है जिसका ये सक्‍सेसर है।

पढ़ें: 10 गैजेट जो भारत में आ गए तो छा जाएंगे

कौन-कौन से फीचर होंगे लेनोवो ए 7000 में

फोन में ड्युल सिम स्‍मार्टफोन एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है जिसमें वाइब का यूजर इंटरफेज़ मिलेगा। इसकी स्‍क्रीन 5.5 इंच की आईपीएस फुल एचडी है, कीमत के हिसाब से देखा जाए तो इसमें लगा ऑक्‍टाकोर 1.5 जीएचजेड प्रोसेसर और 2 जीबी रैम, एलईडी फ्लैश के अलावा 8 मेगापिक्‍सल रियर और 5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। जबकि इंटरनल स्‍टोरेज की बात करें तो फोन में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी है। कंपनी ने फोन में 2900 एमएएच की बैटरी दी है।

लेनोवो उतारेगा 10000 रुपए से कम कीमत में 4जी स्‍मार्टफोन

लेनोवो ए 7000 में दिए गए फीचरों पर एक नजर
1- 5.5 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन
2- एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ओएस
3- 1.5 गीगाहर्ट ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक MT6752
3- माली T760MP2
4- 2 जीबी रैम, 8 जीबी स्‍टोरेज
5- 5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमर, 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
6- 140 ग्राम वेट
7- 2900 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
April 7 is all set to be the much anticipated date on which the Lenovo A7000 smartphone will be unveiled in India, and it's expected to adopt the same sales model that the company's A6000 is using in the country.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X