एक महिने में 3 लाख लिनोवो के 3 स्‍मार्टफोन बिके

|

चाइना के प्रमुख स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने हाल ही में लॉन्च किए गए अपने स्मार्टफोन ‘‘लेनोवो के3 नोट'' की बिक्री से धूम मचा रखी है। लेनोवो के-3 नोट के एक महीने में तीन लाख से भी अधिक हैंडसैट बिक चुके हैं।

 

पढ़ें: भूल कर भी मत डाउनलोड करें ये गेम्‍स वरना उड़ जाएगा मोबाइल डेटा

गत माह ही इसकी चैथी फ्लैश सेल हुई जिसमें लेनोवो के-3 नोट के 50,000 यूनिट्स फ्लिपकार्ट पर केवल 10 सेकेंड्स में ही बिक गए। आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा इस फोन में आखिर क्या जोकि इसने सेल में इतनी धूम मचा रखी है। यदि आप भी लेनोवोके-3 को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी विशेषताओं एवं फीचर्स की जानकारी दिए देते हैंः

डिस्प्ले

डिस्प्ले

लेनोवा के-3 नोट का 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है।

आॅपरेटिंग सिस्टम

आॅपरेटिंग सिस्टम

यह गूगल के एंड्रायड लाॅलीपोप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसपर कंपनी ने टपइम न्प् का उपयोग किया है।

 

रेज्‍यूलूशन

रेज्‍यूलूशन

डिस्प्ले रेज्‍यूलूशन 1080x1920 है और इसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 401ppiहै। जहां तक फोन के साइज की बात करें तो 152.6x76.2x7.99mm है और इसका वजन 150 ग्राम है।

प्रोसेसरः
 

प्रोसेसरः

इसमें 64 बिट का 1.5 गीगाहर्ज़ ऑक्टा कोर (MediaTek MT6572) प्रोसेसर दिया गया है।

आॅपरेटिंग सिस्टम

आॅपरेटिंग सिस्टम

यह गूगल के एंड्रायड लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसपर कंपनी ने टपइम न्प् का उपयोग किया है।

रैमः

रैमः

साथ ही 2 जीबी रैम की रैम दी गई है।

कैमरा

कैमरा

इसमें फोटो खीचने के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध करवाया गया है।

इंटरनल स्टोरेज़

इंटरनल स्टोरेज़

इसमें 16 जीबी इनबिल्ड मेमोरी दी गई है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

जहां तक कनेक्टिविटी की बात है इसमें 4-जी, वाई-फाई, जीपीएस और एजीपीएस, ब्लूटूथ आदि ऑप्शन्स मौजूद हैं। इसमें भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों LTE बैंड (FDD

बैटरी

बैटरी

इसमें 3000 एमएएच की पाॅवरफुल बैटरी उपलब्ध करवाई गई है।

मूल्य

मूल्य

लेनोवो ने इसका मूल्य 9,999 रुपये रखा है।

 
English summary
Lenovo today announced that it has sold over 3,00, 000 devices of the K3 Note’s Black and White versions on Flipkart during the first month of its sales. The K3 Note sale started on Flipkart from July 8.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X