Redmi के पसीने छुड़ाने आया Lenovo का धांसू Tablet, जान लीजिये फीचर और कीमत

|
Lenovo का नया प्रीमियम एंड्रॉइड Tablet लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen)Launched: Lenovo ने आज (13 अक्टूबर) भारत में Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) टैबलेट लॉन्च किया है। Lenovo Tab P11 Pro (दूसरा Gen) ग्लास जैसे फिनिश के साथ डुअल-टोन डिज़ाइन को स्पोर्ट करता है और स्टॉर्म ग्रे रंग में आता है। इसके 8GB रैम वेरिएंट के साथ 256GB स्टोरेज और Lenovo प्रेसिजन पेन 3 का हार्ड बंडल है।

Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) की भारत में कीमत

Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) को भारत में सिंगल 8GB रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है जो 256GB इंटरनल स्टोरेज पैक करता है। टैबलेट की कीमत 39,999 रुपये है। इसकी तुलना में ओरिजिनल Tab P11 Pro को कंपनी की भारत वेबसाइट पर 36,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह Lenovo.com, Amazon.in और Lenovo एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। यह जल्द ही अन्य ऑफलाइन रिटेल चैनलों पर भी उपलब्ध होगा।

Levno Tab P11 Pro (2nd Gen) की स्पेसिफिकेशन्स

Tab P11 Pro (2nd Gen) में 11.2 इंच का सिनेमैटिक OLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2560 x 1536 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 15:9 है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

यह डॉल्बी विजन एचडीआर और एचडीआर10+ को भी सपोर्ट करता है। टैब में जेबीएल के चार-स्पीकर सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट देखने को मिलता है। वाई-फाई 6 सर्टिफिकेशन के साथ, एंड्रॉइड 12 और टैबलेट का 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है।

Levno Tab P11 Pro (2nd Gen) के फीचर्स

नया लेनोवो टैबलेट एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक कॉम्पैनियो 1300T चिपसेट से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। बिल्ट-इन ट्रैकपैड के साथ वैकल्पिक थिंकपैड-डिटेचेबल कीबोर्ड के साथ, टैब पी11 प्रो (दूसरी पीढ़ी) टैबलेट से लैपटॉप पर स्विच कर सकता है। यूजर लेनोवो इंस्टेंट मेमो के साथ स्क्रीन लॉक होने पर भी केवल बटन को पकड़कर जल्दी से नोट्स ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) is priced at Rs 39,999 for the 8GB RAM variant with 256GB storage and hard bundle of Lenovo Precision Pen 3.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X