कोई फाइल नहीं, Lenovo का फोल्डेबल लैपटॉप है ये

इस लैपटॉप की स्क्रीन बीच से पूरी तरह मुड़ जाती है जिससे ये फाइल की शक्ल में दिखाई देता है। कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप को वॉयस के जरिए भी निर्देशित किया जा सकेगा।

By Neha
|

Lenovo कंपनी ने हाल ही में फाइल की तरह फोल्ड होने वाला लैपटॉप पेश किया है। इस लैपटॉप की झलक न्यूयॉर्क में एक इवेंट में देखने को मिली। बता दें कि लैपटॉप में ये नया कॉन्सेप्ट है। अगर सामान्य भाषा में बोले तो ये अखबार या फाइल की तरह बीच से मुड़ने वाला लैपटॉप है।

 
कोई फाइल नहीं, Lenovo का फोल्डेबल लैपटॉप है ये

Lenovo ने इस फोल्डेबल पीसी की एक झलक लोगों के बीच लाने के लिए न्यू यॉर्क में एक इवेंट किया था। इसमें कंपनी ने एक नए तरह का लैपटॉप पेश किया है, जो बीच से पूरी तरह से फोल्ड हो सकता है और फाइल की शक्ल में दिखाई देती है। इसकी स्क्रीन की बोर्ड की तरफ मुड़ सकती है। ये स्क्रीन एक तरफ से मुड़कर दूसरी तरफ चली जाती है।

 

बता दें कि ये भविष्य में डेवलप होने वाली टेक्नोलॉजी की एक झलक है, जिसकी शुरुआत लेनोवो ने कर दी है। कंपनी के मुताबिक, इस लैपटॉव को आवाज के जरिए भी कमांड दिया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इस पर काम कर रही है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी का अगला प्रोडक्ट यही हो सकता है।

फिलहाल ये नए कॉन्सेप्ट के साथ पीसी की एक झलक थी। यूजर्स को इसके सक्सेसफुल प्रॉडक्शन और लॉन्च तक का इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
At an event in New York Lenovo showed off an image of a bendable laptop with a flexible display.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X