लेनोवो कंपनी का नया फोन, जानिए कैमरा, बैटरी, डिजाइन और डिस्प्ले

|

Lenovo ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Lenovo K12 Note को सऊदी अरब में लॉन्च कर दिया है। ये फोन भारत में लॉन्च हुए Moto G9 का रीब्रैंडेड वर्जन है। लेनोवो K12 नोट में शानदार आस्पेक्ट रेशियो, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। फोन को दो कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। चलिए इस फोन के बारे में और भी खास बातें जानते हैं।

लेनोवो कंपनी का नया फोन, जानिए कैमरा, बैटरी, डिजाइन और डिस्प्ले

Lenovo K12 Note की कीमत

लनोवो क12 नोट का एकमात्र वेरियंट लॉन्च किया गया है- 4 जीबी + 128 जीबी। जिसकी कीमत SAR 599 (लगभग 11,900 रुपये) रखी गई है। वही, इसमें दो कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं- फॉरेस्ट ग्रीन और सफायर ब्लू। यह वर्तमान में सऊदी अरब में Axiom टेलीकॉम की वेबसाइट के जरिए बेचा जा रहा है।

Lenovo K12 Note स्पेसिफिकेशंस

ड्यूल-सिम (नैनो) से लैस लेनोवो के12 नोट एंड्रॉयड 10 पर ऑपरेट होता है। इसका 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो है और वहीं स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87 प्रतिशत दिया गया है। फोन की डिस्प्ले 6.5-इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस टीएफटी है। साथ ही फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट और एड्रेनो 610 जीपीयू से पॉवर्ड है।

लेनोवो का कैमरा सेटअप

लेनोवो के लेटेस्ट लॉन्च हैंडसेट के कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें फोटो और वीडियो के लिए, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर प्लेस किया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Lenovo K12 Note 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। लेनोवो के नए स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसका डायमेंशन 165.21x75.73x9.18 एमएम और वज़न 200 ग्राम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo has launched its new budget smartphone Lenovo K12 Note in Saudi Arabia. This phone is a rebranded version of the Moto G9 launched in India. Lenovo K12 Note has been given great features like superb aspect ratios, triple rear camera setup and large battery.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X