Lenovo K320t इस खास फीचर के साथ हुआ लॉन्च

By Agrahi
|
LENOVO YOGA 2 8.0 HANDS ON

लेनोवो ने भी फुल व्यू स्क्रीन की लिस्ट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपना पहला फुल स्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम है Lenovo K320t और इस फोन को फिलहाल चाइना में लॉन्च किया गया है. Lenovo K320t को हाल ही में TENAA पर भी स्पॉट किया गया था.

 

लेनोवो का नया फुल स्क्रीन स्मार्टफोन एक बजट डिवाइस है. इस फोन को कंपनी ने Jd.com के जरिए रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध कराया है. इस फोन की सेल चाइना में 4 जनवरी से शुरू होगी. इस डिवाइस की कीमत 999 युआन रखी गई है, जो कि भारत में लगभग 9,774 रुपए तक होगी.

 

बेस्ट बजट स्मार्टफोन 2017 : 5000 रु से 8000 रु तक के फोनबेस्ट बजट स्मार्टफोन 2017 : 5000 रु से 8000 रु तक के फोन

Lenovo K320t इस खास फीचर के साथ हुआ लॉन्च

तो चलिए अब देखते हैं फोन के फीचर्स और जानते हैं क्या खास इस फोन में.

डिज़ाइन और डिस्प्ले
लेनोवो K320t स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट मटेरियल बॉडी दी गई है. इस फोन में बैक साइड में डूअल रियर कैमरा दिया गया है, जो कि हॉरिजॉन्टल रूप से है. इसके साथ LED फ़्लैश भी फोन में है. इस फोन की डिस्प्ले 5.7 इंच की IPS डिस्प्ले है.

अगस्त 2018 में स्नैपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च होगा Nokia 10अगस्त 2018 में स्नैपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च होगा Nokia 10

Lenovo K320t इस खास फीचर के साथ हुआ लॉन्च

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
यह स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी रैम 2जीबी की है. फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

कैमरा, बैटरी और सॉफ्टवेर
लेनोवो के इस स्मार्टफोन में कंपनी डूअल रियर कैमरा दिया है. फोन में 8 मेगापिक्सल+2मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया है. इस फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन की बैटरी 3000mAh की है, फोन में एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम है.हालांकि अभी यह जानकारी नहीं है कि यह एंड्रायड का कौन सा वर्जन होगा, उम्मीद है कि एंड्रायड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम फोन में हो सकता है.

अन्य फीचर्स
इन सभी के अलावा लेनोवो का यह फोन कनेक्टिविटी के लिए 2G/3G/4G, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm Audio port, Micro USB, और GPS के साथ आता है. वहीं सेंसर्स की बात करें तो फोन में कंपास मैग्नेटोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और ग्रेविटी सेंसर भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन केवल ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo K320t with full screen design and dual rear cameras launched. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X